News In Short-13 July-बिना आधार कार्ड सम्बद्ध किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान निधि का लाभ


NEWS IN SHORT
 /
 ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 13 जुलाई  2022

सागर वॉच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आधार के जरिये  भुगतान किया जाए। जिला कलेक्टर ने इन निर्देशों को जारी करने के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही अपने बैंक खाता से आधारकार्ड लिंक 31 जुलाई तक कराये जाने पर भी जोर दिया है। जिससे अगली किश्त आधार से लिंक बैंक खाता वाले हितग्राहियों को ही प्राप्त हो सके और यह  यह भी सुनिश्चित हो सके कि दिए गए आधार से लिंक बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।


मतदान के लिए अवकाश  

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बीना नगर पालिका परिषद में होने वाले मतदान के लिए भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों को अवकाष मिलेगा। इस संबंध में बीपीसीएल को सभी कर्मचारियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु बिना वेतन के नुकसान के मताधिकार की सुविधा देने के निर्देश हैं।

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एचआर हर्षवर्धन सिंह तोमर ने पत्र जारी कर समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए दिए गए अवकाश अवधि सवैतनिक होगी।


पांच अगस्त तक होगा “पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ के लिए पंजीयन 
 
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से “पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन 5 अगस्त तक किए जाएंगे। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) क्विज प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा एवं क्विज मास्टर शिक्षक अनुराग चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले की निजी एवं शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए “पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) के माध्यम से में कराई जाएगी। पर्यटन क्विज-2022 के लिए प्रतिभागी टीम, विद्यालयों का पंजीयन कार्य 5 अगस्त तक कार्यालय समय में संपादित किया जावेगा। इनमें प्रत्येक इच्छुक स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं के तीन श्रेष्ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे, जिनके चयन का संपूर्ण अधिकार विद्यालय प्राचार्य, प्रबंधन का होगा।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे टूरिज्म बोर्ड से सतत् संपर्क में रहकर समस्त कार्यवाहियां की जाना सुनिश्चित करें। 

जिले में अब तक 353 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 353.2 मि.मी. औसत बारिष दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 480.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में 224.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। जिले में 12 जुलाई को एक दिन में 21.7 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई।
 
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक सागर केन्द्र में 403.4 मि.मी., जैसीनगर में 423.7 मि.मी., राहतगढ में 342 मि.मी., बीना में 480.6 मि.मी., खुरई में 383.2 मि.मी, मालथौन में 288.6 मि.मी., बण्डा में 208 मि.मी, शाहगढ में 238.1 मि.मी, गढ़ाकोटा में 369 मि.मी, रहली में 365 मि.मी., देवरी में 308.6  मि.मी. तथा केसली में 428.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।    स. क्रमांक 100/2420/2022


क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय उत्कृष्ट स्थान पर

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय रणनीतिक योजना में 2025 तक टी.बी. को खत्म करने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य होगा।  

राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (एनएसपी) के अनुसार भारत में क्षयरोग की महामारी को तेजी से समाप्त करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। एनएसपी का विजन भारत को शून्य मृत्यू दर , क्षय रोग एवं गरीबी से मुक्त बनाना व 2025 तक भारत से क्षयरोग को खत्म करने की दिशा में कार्य करते हुए क्षयरोग की मृत्युदर में तेजी से गिरावट को प्राप्त करना है। एनएसपी के विजन और उददेश्य प्राप्ति में सागर जिला चिकित्सालय बढ़ते कम में है । 

जिला चिकित्सालय में ज्यादा से ज्यादा क्षय रोगियों की पहचान कर उनकी देखभाल, जांचें, उपचार काउसलिंग की पूर्ण व्यवस्था कर डॉट सेंटर संचालित किया जा रहा है । जिला चिकित्सालय में डॉट्स सेंटर का बेहतर संचालन आरजू विश्वकर्मा द्वारा किया जा रहा है। डाट सेंटर में संभावित लक्षण वाले मरीजों की जांचें , क्षय रोग के लक्षण व उनके उपचार व सरकारी तंत्र में टी.बी. पेषेंट को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। जहाँ अन्य जिलों में टी वी मरीजों के इलाज हेतु चिकित्सकों की कमी है। वहाँ जिले के लिए गौरव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . डी . के . गोस्वामी ( सीना व छाती रोग विशेषज्ञ ) हैं ।

जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु आए मरीजों को डॉ . जितेन्द्र सर्राफ द्वारा बेहतर इलाज पूर्ण सेवा भाव से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन व सीएमएचओ डॉ. डी.के. गोस्वामी की अहम भूमिका है । 

इनके द्वारा समय - समय पर कार्यक्रम की समीक्षा कर, क्षयरोग नियंत्रण में नवाचार करने व कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्ण योगदान करने के कारण ही मार्च माह से आज तक सागर के अतिरिक्त विदिशा, रायसेन, इंदौर के 95 रोगियों की पहचान कर उनका लगातार जांच-पड़ताल  कर उपचार शुरू किया गया है । 

चूंकि मौसम परिवर्तन के साथ संक्रामक बीमारियों का फैलने का इस समय ज्यादा खतरा होने से सिविल सर्जन डॉ . ज्योति चौहान द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोंगो को जिन्हें 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी है या बुखार आ रहा वे जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच, उपचार करवायें। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours