Mayor Election Updates- कमलनाथ ने सागर की बदहाली दूर करने दिया महापौर पद का मजबूत प्रत्याशी

Mayor Election Updates-  कमलनाथ ने सागर की बदहाली दूर करने  दिया महापौर पद का मजबूत प्रत्याशी


सागर वॉच / मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 25 सालों की सागर की बदहाली को खत्म करने के लिए बहुत ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में निधि सुनील जैन को महापौर प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि न सिर्फ महापौर बल्कि वार्डों में भी ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रत्याशियों को जीताने का काम करें। 

मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री शर्मा आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के सिलसिले में सह प्रभारी मनीषा दुबे के साथ गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने सागर आये ।इस मौके पर उन्होंने विभिन्न दावेदारों तथा कांग्रेसजनों से पृथक-पृथक चर्चा कर दावेदारों के संबंध में जानकारी ली।

              कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन मे बैठक लेने पहुंचे पीसी शर्मा व मनीषा दुबे का जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी समेत उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस बार का नगर निगम चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सागर और कांग्रेस के लिए ये सुखद संकेत है कि अधिकांश वार्डों में एक से अधिक दावेदारों ने टिकिट मांगी है,लेकिन टिकिट जीत की ज्यादा संभावना वाले किसी एक को ही दी जा सकती है।

ऐसे में सभी दावेदारों को इस बात का बांड भरकर देना होगा कि पार्टी जिसे भी घोषित करेगी अन्य सभी उसे जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। सह प्रभारी मनीषा दुबे ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है जिसे सभी मिलजुल कर और पूरी ताकत से जीत में बदलना है और कमलनाथ जी का हाथ मजबूत करना है।

 स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि माननीय  कमलनाथ जी के निर्देशन में इस बार का चुनाव मजबूत प्रत्याशी मजबूत रणनीति और 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के साथ लड़ने के लिए कांग्रेस की पूरी सेना तैयार है। स्मार्ट सिटी के नाम पर तालाब और शहर का विनाश और भ्रष्टाचार आवास योजना बीएलसी व बीपीएल सूची राशन वितरण जलकर व संपत्तिकर जैसे मूलभूत मुद्दों पर जनता को राहत देने के संकल्प के साथ पार्टी यह चुनाव लडेगी।

इस दौरान मुन्ना चौबे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी शिवराज लडिया दीनदयाल तिवारी गोवर्धन  रैकवार ऋषभ जैन हनीफ ठेकेदार महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान किरण लता सोनी प्रमिला सिंह भावना रोहण शिवरानी कोरी ताहिर खान सुनील पावा आदिल राईन वीरू चौधरी आनंद हैला मनोज पांडे महेश अहिरवार राजेश चौधरी भैयन पटेल रमेश कोरी भूरे खटीक, जाहिद ठेकेदार, विवेक मिश्रा, गोपाल प्रजापति,  द्वारका चौधरी, विनोद कोरी देवेश जैन हरिश्चंद्र सोनवार राजेश कोरी मनोज सोनी मौजूद थे 

इनके अलावा मन्नूलाल नेता  बंटी कोरी तरुण कोरी डॉ चंद्रभान तिवारी प्रियंका तिवारी पवन जाटव, नरेश वाल्मीकि, आशीष चौबे, साबिर अली, पप्पू पहलवान  अनिल दक्ष भगवानदास रैकवार, शकील शाह नाज़नीन खान, दुलीचंद सकवार, बिल्ली रजक, कुंदन विश्वकर्मा  समेत बड़ी संख्या में  वरिष्ठ नेताओं प्रदेश कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों जिला कांग्रेस ब्लॉक मंडलम व सेक्टर समितियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों समेत कांग्रेसजनों ने बैठक में भाग लेकर प्रभारी एवं सह प्रभारी से चर्चा की कथा चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours