Mayor Election Update-कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी रणनीति पर किया मंथन

Mayor Election Update-कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी रणनीति पर किया मंथन


सागर वॉच / 
 कांग्रेस पार्टी के महापौर पद की प्रत्याशी ने जवाहर गंज में जनसंपर्क किया। इस सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को जिताने का संकल्प दिलाया।पार्टी की ही पूर्व विधायक पारूल साहू ने कहा कि इस बार परिवर्तन बहुत जरूरी है,परिवर्तन करके ही निगम मे हो रहे भष्ट्राचार को खत्म कर सकते है। 

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि मैं सबके बीच उनकी बेटी के रूप में आयी हैं। उन्होंने स्वयं को परकोटा पर स्थित प्राथमिक शाला  की छात्रा बताते हुए वार्ड वासियों से विश्वास और  आर्शीवाद मांगा।



कार्यक्रम को जगदीश यादव,चक्रेश सिंघई,सुनील जैन ने भी संबोधित किया।

वार्ड की महिलाओं में महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन और जवाहरगंज वार्ड से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी कविता विजय साहू को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने,पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,रामकुमार पचौरी,सिंटू कटारे,राहुल चौबे,जितेंद्र रोहन,राकेश राय,राजा सेन,शरद पुरोहित,सुरेंद्र चौबे,रजिया खान,प्रियंका तिवारी,शिवलाल कक्का,रविशंकर केशरी,रूपकुमार साहू,भरत साहू,जवाहर गंज वार्ड की माताये बहने उपस्थित रही
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours