Local Bodies Election :कांग्रेस की भाजपा में सेंधमारी विधायक की बहू को दिया टिकिट
सागर वॉच / सागर नगर निगम के महापौर चुनाव में प्रत्याशी चयन में पिछड़ी भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। किस जाति वर्ग के प्रत्याशी को उतारा जाए इस बात को लेकर भाजपा में मतभेद पैदा हो गए।
कांग्रेस पार्टी महापौर चुनाव के लिए अपना पांसा निधि सुनील जैन को अपना प्रत्याशी के रूप में पहले ही फेंक चुकी है। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी सागर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव जीते शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई की पत्नी है। रिश्तेदारी के इस समीकरण के चलते भी भाजपा के खेमें में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
बदले हुए सियासी हालातों में भाजपा का एक बड़ा वर्ग ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी उतारने की सिफारिश कर रहा है। लेकिन जातिवर्ग के गणित की अलावा एक और घटक भाजपा की पेशानी पर चिंता की लकीरें खींच रहा है वह है सियासत में लगातार सक्रिय रही हो ऐसे किसी महिला प्रत्याशी की तलाश । भाजपा के अधिकांश महिला दावेदार घरेलू महिला के रूप में हैं उनमें भी कई उम्र की दृष्टि से ज्यादा वरिष्ठ हैं।
भाजपा की और से महापौर प्रत्याशी के लिए अब तक जो नाम सामने आये हैं उनमें ऋतू श्याम तिवारी, प्रतिभा चौबे व संध्या भार्गव के नाम ज्यादा चर्चा में हैं ।
ऐसे में भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर चिंतित है नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र और नगर विधायक शैलेंद्र जैन के ऊपर ही पार्टी पूरी तरह निर्भर है।
ऐसे में पार्टीजन बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं की आखिर दोनों में से किस नेता के समर्थक को प्रत्याशी बनाया जाता है इस बात पर सबकी निगाहें लगी हुई है पार्षद प्रत्याशियों के चयन के मामले में नगर विधायक शैलेंद्र जैन को ज्यादा महत्व मिलने की संभावना है।
बताया गया है कि उन्होंने लगभग 38 वार्डों में अपने समर्थक भाजपा नेताओं को पार्षद का टिकट दिलाने की रणनीति बनाई है । शेष 10 स्थानों पर जिले के तीनों मंत्रियों और संगठन से जुड़े भाजपा नेताओं को मौका मिल सकता है।
नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर सागर में भाजपा की ओर से सामूहिक भोज का सिलसिला शुरू हो गया है समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों और शासकीय कर्मचारियों को अलग-अलग समूह में भोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
भाजपा में महापौर पद के लिए 15 से अधिक महिला नेताओं की दावेदारी के बीच पार्टी को अब इस बात की चिंता है की टिकट की घोषणा के बाद पार्टी में विरोध और बगावत के स्वर तेजी से ना उभरे इसलिए आप दावेदारों को निजी तौर पर संपर्क कर उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वह अपनी दावेदारी वापस ले ले।
नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक धुर समर्थक माने जाने वाले भाजपा नेता महापौर पद के लिए टिकट की दौड़ में बिछड़ते नजर आ रहे हैं ऐसे में गत दिवस उन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से जाहिर कर दी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours