News In Short-22 Jan 22- रतौना ग्राम में बसेगीं शहर की 344 दूध डेरियाँ
सागर वॉच : 22 January 2022
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया दस करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
↺ राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुरखी नगर परिषद् में शनिवार को ग्राम चतुर्भटा, मिडवासा, बिदवास तथा करैया गांव में लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र के हर गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनका संकल्प है।
डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण
↺ जिला प्रशासन द्वारा शहर से डेयरियों को बाहर भेजने हेतु नगर निगम को ग्राम रतौना में कड़ान नदी के पास 45 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इस योजना अंतर्गत लगभग 344 डेयरियों का व्यवस्थापन किया जाना है । हालाँकि इस स्थान पर अभी बुनियादी सुविधाओं का विकसित किया जाना है। जमीन का समतलीकरण, सफाई,विद्युतीकरण, नाली निकासी और और पहुँच मार्ग बन जाने के बाद ही डेरियों का विस्थापन हो सकेगा। निगम आयुक्त ने इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र मुहैया करने के निर्देश दिए हैं ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours