News In Short-20 Jan 22- कटरा के फुटकर विक्रेताओं को व्यवसाय हेतु स्थान आरक्षित
सागर वॉच / 20 जनवरी 2022/
⇒ कटरा क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी फल विक्रय करने वाले फुटकर व्यापारियों को तिलकगंज स्थित बडी सब्जी मंडी में स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए पर्चियों केे द्वारा लाटरी निकाल कर उनके लिए व्यवसाय हेतु स्थान का आरक्षण किया गया। जिसमें कार्यवाही के पहले चरण में लगभग 90 सब्जी फुटकर विक्रेताओं को बैठने हेतु स्थान चिन्हित किया गया।
यूजी-पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन ही जारी रहेंगी
⇒ डॉ.हरीसिंह गौर
विश्वविद्यालय सागर में यूजी-पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन ही जारी रहेंगी। कुलपति प्रो.
नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में समपन्न हुई एपीसी की बैठक में लिए गए निर्णय के
अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। कोविड-19 की परिस्थितियों की
समीक्षा करते हुए इसके बाद की कक्षाओं के बारे निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि
कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को दृष्टिगत रखते हुए 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं
संचालित की जा रही हैं
प्रो. ए.पी. मिश्रा विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता नियुक्त
⇒ डॉ.हरीसिंह
गौर विश्वविद्यालय, सागर के रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. ए.पी. मिश्रा को रसायन शास्त्र
विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्हें रसायन विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला का अधिष्ठाता भी नियुक्त किया गया है. कुलपति प्रो.
नीलिमा गुप्ता ने उनकी यह नियुक्ति दिनांक 01 फरवरी से आगामी तीन वर्ष या उनके
सेवानिवृत्ति तक के लिए की है. कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने इस संबंध आदेश जारी किया
है
विश्वविद्यालय: गौर समाधि परिसर में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह
⇒ डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परानुसार विश्वविद्यालय के गौर समाधि प्रांगण में मनाया जाएगा। प्रात: 8 बजकर 30 मिनिट पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
यूजी-पीजी सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन एवं री–रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से
⇒ डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के यूजी-पीजी छठवें, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर के छात्र/छात्राएं अपने सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन एवं री–रजिस्ट्रेशन एम.पी ऑनलाइन के पोर्टल पर दिनांक 20 जनवरी से 27 जनवरी 2022 के बीच कर सकते हैं. अंतिम तिथि 27 जनवरी के बाद 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ 30 जनवरी 2022 तक किये जा सकेंगे. छात्र-छात्राओं को विषय, वैकल्पिक प्रश्न पत्र आदि सहित समस्त जानकारी एवं निर्धारित फीस भरकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
धान खरीदी में हेराफेरी के आरोपी होंगे सेवा से बर्खास्त
⇒ कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति ढाना द्वारा संचालित समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्र ढाना के केंद्र प्रभारी सूर्यकांत दुबे एवं कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव चौबे के विरुद्ध अमानत के खयानत के तहत मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक ढाना उपार्जन केंद्र की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा जांच कराई गई जांच में ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज खरीदी गई धान से केंद्र पर 4799.99 क्विंटल धान का अंतर पाया गया। इसकी कीमत 93 लाख 11 हजार 980 रुपये है। ऑनलाइन रिकॉर्ड में किसानों के उपज बेचे बगैर ही रिकॉर्ड में चढ़ाई गई हैं।
इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा पुलिस थाना सानोधा में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। कलेक्टर ने पंजीयक सहकारी समितियां सागर को संपूर्ण जांच उपरांत दोनों कर्मचारियों को सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
सागर पुलिस को मुख्यमंत्री से मिली प्रशंसा
⇒ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर-कमिश्नर एंव पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे सागर जिले को गुम बालक/बालिकाओं के प्रकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। सागर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान चला कर वर्ष 2021 के माह दिसंबर मे 75 गुम बालक बालिकाओं सहित वर्ष मे कुल 535 बालक बालिकाओ को देश के विभिन्न स्थानों से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
सागर पुलिस ने भारत के अन्य राज्यों जैसे जम्मू, गोवा, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से भी दस्तयाब किया है। उल्लेखनीय है कि 2021 में चलाये गये उक्त अभियान के दौरान गुम बालक बालिकाओं की दस्तयावी का प्रतिशत 82 रहा है। केवल वर्ष 2021 गुमे बालक बालिकाओं की दस्तयाबी का प्रतिशत 89 प्रतिशत रहा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours