News In Short 21 Jan 22- संजय ड्राइव पर मशीनों सहित गायब ठेकेदार, काम पिछड़ा
News In Short : ख़बरें संक्षेप में
सागर वॉच /21 jan 2022
मुख्यमंत्री को पसंद आया खुशबू का काम
⇒ मुख्यमंत्री द्वारा नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रारंभ की गई सी.एम.हेल्पलाईन 181 के अंतर्गत 16 अगस्त 2021 से 15 जनवरी 2022 तक प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक संतुष्टि पूर्ण शिकायतों का निराकरण करने वालों में जिले से 3 अधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें सागर नगर निगम से विद्युत उपयंत्री खुशबू पटैरिया भी शामिल है। जिन्होने 83.82 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए खुशबू पटैरिया को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुरूस्कृत किया जायेगा।
वैध कराएँ भवन अनुज्ञा के बिना एवं भवन अनुज्ञा से अधिक निर्माण
⇒ राज्य शासन द्वारा भवनों की कम्पाऊडिंग सीमा में वृद्वि एवं शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है इसका लाभ लेने हेतु 28 फरवरी 2022 तक कम्पाऊंडिंग के लिये आवेदन करने पर शुल्क में 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसी सिलसिले में नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को गौरमूर्ति से कटरा मस्जिद की ओर लगभग 30-35 दुकानदारों सर्वे किया।
नयी व्यवस्था के तहत भवन अनुज्ञा के बिना एवं भवन अनुज्ञा से अधिक निर्माण के मामलों में ऑनलाईन एबीपीएएस सिस्टम के माध्यम से शुल्क अधिरोपित कर भवनों को वैध किये जाने की कार्यवाई की जायेगी। 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किये गए इस शुल्क का भुगतान 28 फरवरी 2022 तक करने के आवेदनों पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
बीना परियोजना से 90 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
⇒ बीना संयुक्त एवं बहुउद्देशीय परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मप्र शासन जल संसाधन विभाग भोपाल के द्वारा रु 3735.90 करोड़ की प्रदान की गई ।परियोजना के प्रस्ताव में चकरपुर बांध, मढ़िया बांध, सेमराघाट वियर एवं देहरा बांध का निर्माण किया जाकर 90000 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है।
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा राहतगढ़ जलप्रपात
⇒राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को समय पर कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ का जलप्रपात जल्द ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं है इसके लिए 1.5 करोड़ की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं।
संजय ड्राइव पर मशीनों सहित गायब ठेकेदार, काम पिछड़ा
⇒ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत निर्माणाधीन संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य की धीमी गति नाराज सीईएओ ने एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को संजय ड्राइव रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सडक का बेस बनाने का काम बंद मिला। इस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को तुरंत तलब किया। इसके अलावा सडक बनाने के लिए जरूरी मशीनें भी मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। सीईओ ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर सभी आवश्यक मशीनें साइट पर उपलब्ध होना चाहिए।
काम में लापरवाही पर टाटा को निगम की फटकार ⇒ नगर निगम आयुक्त ने टाटा प्रोजेक्ट के तहत हो रहे री-स्टोरेशन कार्य एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन टंकियों के निर्माण कार्य धीमी गति धीमी से चलने पर टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को फटकार लगाई। टाटा प्रोजेक्ट एवं सीवर प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में शेष बचे री-स्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करें एवं सड़कों/गलियों में खुदाई के दौरान निकली मिटट्टी को हटाकर रोड़ साफ करें। उन्होंने सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारीयों से एस.टी.पी.प्लांट और पगारा पंपिंग स्टेशन को मार्च तक प्रारंभ करने के लिए भी कहा।
अब शहर के आवारा कुत्तों पर हुईं नगर निगम की नजरें टेढ़ी
⇒ नगर निगम शहर में अवारा घूमने वाले कुत्तों को पकड़कर मोतीनगर चौराहा के सामने पशु चिकित्सालय के पास स्थित पशु आश्रय केन्द्र में भेजेगा। साथ ही उनके खान-पान की भी व्यवस्था करेगा। नगर निगम आयुक्त ने सहायक आयुक्त एवं बिटनरी के डाक्टर से बैठक में कहा कि शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर मोतीनगर चौराहे के पास बने पशु आश्रय केन्द्र भेजने हेतु तत्काल कराया योजना बनाए और उस पर अमल करें। आवारा कुत्तों को पकड़ने हेतु टीम के लिए एक गाड़ी एवं व जाल आदि सुरक्षात्मक संबंधी सामग्री उपलब्ध कराएँ ।
कटरा के फुटकर विक्रेता अब मंडी में बैठेंगे ⇒ नगर निगम द्वारा सब्जी मंडी तिलकगंज में सब्जी विक्रय करने हेतु स्थानों का आरक्षण किया और कटरा बाजार क्षेत्र के फल विक्रेताओं को वर्णी कालोनी स्थित मंडी में अपनी-अपनी दुकान लगाने को कहा गया है। फुटकर फल विक्रेताओं से चर्चा करते हुये सहायक आयुक्त ने कहा कि व्यापारी निर्दिष्ट स्थान पर बैठना प्रारंभ करें उनकी जो भी आवश्यक व्यवस्थाायें होगी वह पूरी की जायेंगी,आश्वासन के बाद फल विक्रेताओं ने 22 जनवरी से मंडी में बैठने पर सहमति दे दी।
उचित मूल्य की दूकान में हेरफेर करने वाले पहुंचे जेल
⇒ कलेक्टर ने जिले की परसोरिया की शासकीय उचित मूल्य दुकान के तत्कालीन विक्रेता नीरज दुबे एवं एफपीएस-2 अंशुल सोनी पर चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के अंतर्गत कार्रवाई है।
उल्लेखनीय है कि सागर ग्रामीण की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित केरबना में संलग्न शासकीय उचित मूल्य दुकान परसोरिया की जांच की थी। जांच रपट के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर के द्वारा खाद्यान्न की मात्रा की राशि 2679007 रुपए नीरज दुबे एवं अंशुल सोनी से वसूली के आदेश दिए गए। कलेक्टर के आदेश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली सागर के द्वारा नीरज दुबे एवं अंशुल सोनी को जेल में निरुद्ध किया गया।
हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान 17 जनवरी से पुनः प्रारंभ
⇒ स्कूल बंद होने से बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इस उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान 17 जनवरी से पुनः प्रारंभ किया गया है। नियमित अध्ययन के लिए घर में ही स्कूल जैसा वातावरण बनाकर कक्षा संचालित की जाएगी। रेडियो और अभ्यास पुस्तिका के आधार पर लर्निंग तैयार की गई है। शिक्षा का कोना निर्धारितर कर बच्चों को घर में ही पढ़ाने के लिए परिवार के सदस्य निर्धारित विषय का कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समय सारणी जारी की गई है जिसमें अभिभावक या बुजुर्गों के द्वारा प्रतिदिन 10 बजे घंटी या थाली बजाकर शिक्षा का कोना निर्धारित करेंगे।
1. डिजिलेप :- समय प्रातः 10ः00 से 11ः00 तक
2. रेडियो कार्यक्रम प्रातः 11ः00 से 12ः00 बजे तक
3. अभ्यास पुस्तिका पर कार्य दोपहर 12ः00 से 1ः00 तक
शिक्षकों के द्वारा बच्चों के लिए मोबाइल पर वीडियो भेजें जाएंगे। जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है शिक्षक उनके घर जाकर संपर्क कर बच्चों की समस्या का समाधान करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours