Articles by "film Review"
film Review लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Film Review-आतंकी अधर्म की अनकही  सच्चाई का खुलासा  है Kashmir Files फिल्म

फिल्म समीक्षा :
कश्मीर फाइल्स

वर्ष 2010में सपरिवार 3 दिन कश्मीर रुका था जिस होटल में था उसका नाम था होटल वजीर एक रात रुककर सुबह काउंटर पर मैनेजर के रूप में बैठे मालिक के बेटे से बातों बातों में बात हुई तो पता चला कि वजीर तो उनका टाइटिल था दरसल वह उन बचे खुचे चुनिंदा हिंदुओ में से थे जो 1990 में किसी तरह बच गए थे..!!!

उन्होंने इधर उधर देखते हुए दबे सुर में बताया कि वजीर टाइटिल के नाम से वह व परिवार सुरक्षित बचे हुए हैं वर्ना हालत कब दिक़्क़त खड़ी कर दें पता नही..!!!
उनका दबा सुर द कश्मीर फाइल्स में दबे स्वर में भारत माता की जय बोलने के बेहद जीवंत दृश्य रात के आखिरी शो में मेरी आँखों के सामने घूम गया..!!!
फ़िल्म की ताकत यही है कि जो दिखाया दबंगई से दिखाया गंगा जमुना की बनावटी धार से किसी भी दृश्य को न तो धुंधला किया गया और न ही काल्पनिक प्रेम कथा जैसा भुलावा परोसा गया..!!!
चाहे क्रिकेट मैच के शुरुआती दृश्य हो या बलबन की भांति पेड़ से ठोके गए कश्मीरी पंडितों के शवों का दिल दहलाने वाला मध्यांतर हो एक बार भी सबसे आगे की सीट के ठीक पीछे बैठ कर गर्दन झुकाने का अवसर ही नही मिला..!!!
इसके पीछे लाल केम्पस की कथित सांस्कृतिक क्लास का पल्लवी जोशी का मैडम राधिका मेनन का उस अद्भुत अभिनय का सम्मोहन था जिसने बालो पर चश्मा चढ़ाने वाली मोहतरमा प्रोफेसर की कलई खोलने वाली जादुई भूमिका को साकार किया..!!!
दरअसल जो बातूनी लाले फ़िल्म को लेकर जुबाँ पर ताले डाले बैठे है उसके पीछे उनकी बौद्धिक बिरादरी की पोल खुलने की खिसियाहट ज्यादा है यदि राधिका मेनन के मंथरा रोल में पल्लवी जोशी ने जान न डाली होती तो केम्पस वालों के गला ऐसा न रूंधता..अब बिचारे न तो थाली बजा पा रहे औऱ न ताली..!!!
पुष्कर नाथ जी के रोल में अनुपम जी तो अनुपमता से भी आगे निकल गए है तो मिथुन दा का ब्रम्ह दत्त के रूप में जूता टेककर चलकर विष्णु को समझाना उनका मृगया के बाद सबसे यादगार अभिनय है पुनीत इस्सर सहित सभी ने अपनी भूमिकाओं से न्याय किया है..!!!
मप्र के ग्वालियर में जन्मे व भोपाल में पढ़े लिखे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने साबित कर दिया कि ताशकंद फाइल कोई संजोग नही थी बल्कि उनकी द कश्मीर फाइल्स की शोध वृति के सफल पूर्वाभ्यास की पटकथा थी..!!!
आतंकी के रोल को चिन्मय मंडलेकर ने ख़ूब जिया है तो आरे से चीर कर हत्या का दृश्य दिल दहला देने वाला है अंतिम दृश्य तो अब तक स्तब्ध किये हुए है फ़िल्म में कोई भी कोई भी राजनीतिक पार्टी का कोई जिक्र भले न हो पर मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के किरदार सब बयां कर देते है..!!!
फ़िल्म में आतंकी पूरे समय अपने आका के रूप में पाकिस्तान व उसके झंडे की बात करते हैं इंटरव्यू में भी आका का जिक्र होता है इसके बाद भी बॉलीवुड के समीक्षकों व लालमतियो की चुप्पी यह बताती है कि उन्हें पाकिस्तान नाम से मोहब्बत है या वहां छूपे कायर दाऊद का डर सता रहा है..!!!
पूरी फ़िल्म का कमजोर पक्ष युवा विष्णु के रूप में अतुल के कमजोर अभिनय का रहा है जिसे और बेहतर किया जा सकता था बल्कि इस भूमिका के कलाकार के रूप में औऱ वैकल्पिक चुनाव किए जा सकते थे..वैसे एक माह के कम समय मे फतवे के बीच पूरी शूटिंग कर डालना किसी अंचभे से कम नही..खासकर बर्फीली वादियों के बीच रात्रि के सीन फ़िल्म के तकनीकी पक्ष की मजबूती को भी बताते हैं..!!!
तमाम बाधाओं के बीच फ़िल्म दर्शकों के दिल की गहराइयों में अपनी जगह बना रही है जिसे इसलिए भी देखना चाहिए क्योंकि फ़िल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नही बल्कि आतंकी अधर्म की उस सच्चाई को उघेड़ती है जिसे सबको जानना जरूरी है ताकि सदियों से पश्चिम से सिमटते आ रहे अखंड भारत को और न सिमटना पड़े..

फिल्म समीक्षक : ब्रजेश त्रिपाठी

Film Review - एक पीडिता  से अपराधी  बनने के सफर है  फिल्म 'अ वेडनेसडे'



सागर वॉच/ फिल्म 'अ थर्सडे' समाज की सबसे  वीभत्स समस्या महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में से एक सबसे संगीन विषय बलात्कार  को बहुत पुरजोर तरीके से उठाती हैं। फिल्म की नायिका  ने  अपने किरदार नैना के जरिए  एक पीडिता  से अपराधी  बनने के सफर को बड़े प्रभावी ढंग  से  जिया है

'अ थर्सडे' फिल्म  की कहानी का मूल किरदार नैना एक स्कूल शिक्षिका है जो सबकी प्रिय होती है यहां तक कि वो जिस प्ले स्कूल को संभालती है, वहां के बच्चे, उनके अभिभावक और कर्मचारी सभी उसे बहुत मानते हैं 

लेकिन उसकी जिन्दगी में एक दिन बाद भूचाल सा आ जाता है  जब वह करीब तीन हफ्ते तक छुट्टी करने के बाद प्ले स्कूल ज्वाइन करती है  और अपनी   अपनी योजना के तहत वो स्कूल के 16 बच्चों को अगवा कर लेती है 

इसके बाद पुलिस को फोन करके एक आला पुलिस अधिकारी  से बातें करनी की मांग करती हैउसी दौरान दूसरी पुलिस अधिकारी  पुलिस अफसर कैथरीन अल्वारेज़ (नेहा धूपिया) वहां पहुंच कर उससे बात करती है, लेकिन उसका उग्र रूप देखकर वह अधिकारी अपने वरिष्ठ  को स्कूल पर आने के लिए बोलती है

नैना के पास 16 बच्चों के अलावा उसके स्कूल मे़ड और एक बच्ची का ड्राइवर  भी बंधक होता है। इंस्पेक्टर  के आने के बाद नैना उससे पांच करोड़ रुपए की मांग करती है। इसके बदले एक बच्चे को छोड़ने की बात कहती है। 

पहली मांग पूरी होने के बाद वो दूसरी मांग में सीधे प्रधानमंत्री से बात करने के लिए कहती है।लेकिन जब उसकी बात पीएम से कराई जाती है, तो वो उनके अपने पास बुलाती है और आमने-सामने बात करने को कहती है। 

इस पर पीएम का स्टाफ भड़क जाता है।  उसे मारने के आदेश  दे दिए जाते हैं, लेकिन नैना कुछ चीजें ऐसी करती है, जिसकी वजह से पीएम को उसके पास जाना पड़ता है। इसी दौरान पुलिस अधिकारीयों  को पता चलता है कि नैना के साथ स्कूल के समय में जोर-जबरदस्ती हुई  है। इसके आगे क्या होता है, ये जानने के लिए फिल्म देखनी चाहिए।