Sagar Watch News/ नगर निगम द्वारा व्यापार अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) न होने पर प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू ने तुलसी नगर स्थित नमन मोबाइल की दुकान को लाइसेंस न होने पर सील किया । नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी व्यापारियों के लिए लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है। यह आदेश स्कूल, कॉलेज, होटल, दुकानदारों, अस्पतालों, ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यापारियों पर भी लागू होता है।
नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे। बिना लाइसेंस व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई लाइसेंसधारी यातायात बाधित करता है तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
निगम ने स्पष्ट किया है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सिवाय शासकीय कार्यालयों के, अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाएं अन्यथा सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने कार्यों में ढिलाई पर 20 ठेकेदारों पर शिकंजा कसा
👉नगर निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन ठेकेदारों के द्वारा समय पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है तथा निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन न करने के कारण विभिन्न निर्माण कार्यों में विलंब हो रहा है ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
निगमायुक्त के निर्देशानुसार लोक कर्म शाखा द्वारा 8 ठेकेदारों को तीन दिवस में अपने-अपने कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद अगर संबंधित ठेकेदारों द्वारा तीन दिवस में कार्य प्रारंभ नहीं किये गये तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इसके अलावा नगर निगम आयुक्त ने 20 ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी जिन्होंने निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन नहीं किया है जिस कारण विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं । अनुबंध का निष्पादन न करने पर उक्त 20 ठेकेदारों के विरुद्ध भी नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए संबंधित ठेकेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।
एकमुश्त जलकर जमा करने पर मिलेगी छूट
👉नगर निगम के प्रभारी राजस्व अधिकारी ने प्रबंधक ई- नगर निगम भोपाल को पत्र भेजकर जलकर की एक वर्ष की एकमुश्त अग्रिम राशि जमा करने 15 मई तक एक माह के जलकर की छूट देने का अनुरोध किया था।
शासन द्वारा ई-नगरपालिका पोर्टल 7 अप्रैल से शुरू किया है, अतः 15 मई तक की अवधि बढ़ाई गई है। अब 15 मई तक जलकर की एकमुश्त अग्रिम राशि जमा करने पर में एक माह के जलकर की छूट का लाभ दिया जाएगा।
...इनको नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ
👉नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शासन की योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी हितग्राहियों से आग्रह किया है कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ निरंतर लेने के लिए हितग्राही स्वयं या किसी भी एम.पी. ऑनलाइन सेंटर से अपने परिवार के सभी सदस्यों की समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी अतिशीघ्र कराये। ई-केवाईसी के अभाव में शासन की योजनाओं से वंचित रह सकते हैं जिसके लिए हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे।
नगर निगम में 43 वर्ष तक सेवारत रहे वर्तमान में कार्यालय अधीक्षक आर.बी.जोशी सहित विभिन्न विभागों मे कार्यरत 3 अन्य कर्मचारी जुझार सिंह ठाकुर सहायक राजस्व निरीक्षक, अब्दुल सत्तार लाईनमेन एवं कमलेश रैकवार सहायक राजस्व निरीक्षक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर नगर निगम सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें उपायुक्त एस.एस.बघेल एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने शाल-श्रीफल से सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours