#sagar #newsinshort #upnayansanskaar
👉सुप्रसिद्ध व्याकरणाचार्य और दर्शनशास्त्री स्व.पं. गोविंद प्रसाद शास्त्री द्वारा झंडा चौक गोपालगंज में स्थापित ऋषिकुल लोकप्रिय दर्शन सिद्धांत विद्यालय में बटुकों का उपनयन संस्कार परंपरागत रूप से संपन्न हुआ।
सनातन परंपरानुसार गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कर्मकांडी पंडित बनने के लिए अपनी शिक्षा दीक्षा के अंतर्गत उपनयन या यज्ञोपवीत संस्कार किया जाना अनिवार्य होता है। इसके पश्चात ही वे कर्मकांडी पंडित की श्रेणी में आने के पात्र होते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य पंडित श्रीराम शुक्ला द्वारा विधिवत धार्मिक अनुष्ठान कराए गए व बटुकों को गुरु मंत्र दिया गया। तत्पश्चात समस्त बटुकों ने गोपालगंज मोहल्ले में "भवति भिक्षाम देहि" उच्चारित करते हुए घर- घर जाकर भिक्षाटन किया।
इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र समरसता प्रमुख सुनील देव ने बटुकों से संवाद करते हुए विशेष रूप से सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरणादाई वक्तव्य दिया। श्री सुनील देव,अंशुल भार्गव, शैलेश वर्मा और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ने भी भिक्षा प्रदत्त की।
औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू
Post A Comment:
0 comments so far,add yours