#sagar #hanumanJayanti #champabagh #keral
Sagar Watch News/ श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के तत्वावधान में भगवान श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा और धार्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सागर शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले और अन्य राज्यों से भी हनुमान भक्त भाग लेंगे।
🔸 12 अप्रैल (शनिवार) को यह विशाल शोभायात्रा शाम 5 बजे चंपाबाग मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंचेगी।
🔸 प्रातः काल से ही मंदिर में 51 पंडितों द्वारा विशेष हनुमान पूजन, अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ और भोग प्रसादी का आयोजन होगा।
🔹 शोभायात्रा में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, केरल, जबलपुर, गाडरवारा आदि से आए अखाड़े, ढोल-नगाड़े, दमरों की टोली, कीर्तन मंडलियां और केरल की थेय्यम झांकी विशेष आकर्षण रहेंगी।
🔹 गुजरात से निर्मित भगवान हनुमान जी की भव्य प्रतिमा पालकी में विराजमान होगी, जिसका श्रृंगार राजस्थान की मंडली द्वारा किया जाएगा।
🔹 शोभायात्रा के मार्ग पर 101 स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
🌸 पूरे शहर में स्वागत द्वार, घरों में निमंत्रण पत्र और मीडिया के माध्यम से सूचना दी जा रही है, जिससे हर नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
🔹 शोभायात्रा में 100 से अधिक अखाड़े, कीर्तन मंडलियां, महिला मंडल, और युवा भक्त धर्म ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हुए चलेंगे।
🔹 यह आयोजन सनातन धर्म की आस्था, धार्मिक एकता और भक्ति का संदेश पूरे शहर में फैलाने वाला होगा।
🔸 पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित सहित श्री सर्व सिद्धेश्वर समिति के अमन खटीक चक्ररेश चौधरी अंकित खटीक, मोहित सोनी सोमू, आदित्य, मनोज रेंकवार विशाल सहित अन्य सदस्य एवं श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours