#sagar #kayasthSamaj
Sagar Watch News/ कायस्थ समाज की बैठक गोपालगंज में आयोजित की गई, जिसमें 4 मई 2025 (रविवार) को चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर एक भव्य वाहन रैली निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
- 🔸 रैली सुबह 8 बजे मुख्य बस स्टैंड तालाब से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एसएलएस कॉलेज, मकरोनिया में पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ समाप्त होगी।
- 🔸 शहर के 48 वार्डों से कायस्थ समाज के लोग समूह में भाग लेंगे।
- 🔸 रैली मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था की गई है।
- 🔹 बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि रैली किसी संगठन के नाम से नहीं, बल्कि केवल कायस्थ समाज के नाम से आयोजित की जाएगी।
- 🔹 रैली की अगली तैयारी बैठक 20 अप्रैल को शाम 5 बजे, श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन (क्रोमा मॉल, मकरोनिया) में आयोजित की जाएगी।
- 🔹 बैठक में कायस्थ समाज के कई वरिष्ठजन और युवा सदस्य शामिल हुए और अपने-अपने सुझाव दिए।
- इस आयोजन का उद्देश्य भगवान चित्रगुप्त जी के सम्मान में समाज को एकजुट करते हुए सांस्कृतिक और धार्मिक भावना को प्रकट करना है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours