#sagar #centrauniversity
Sagar Watch News/ संगीत विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर एवं प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान मे 24 व 25 मार्च दो दिवसीय "नाद रंग-सुर ताल संग" नामक विषय पर गायन वादन कार्यशाला का आयोजन रंगनाथन भवन में होगा, जिसमें भारत वर्ष के वरिष्ठ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
24 मार्च को
- पूना से पधारे विशाल मोघे शास्त्रीय गायन की,
- खैरागढ़ से पधारे दीपक दास महंत एकल तबला वादन की एवं
- मुंबई से पधारे पंडित कैलास पात्रा वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे।
25 मार्च को
- पूना के मनोज सोलंके का पखावज़ वादन,
- दिल्ली से पधारे दिव्यांस श्रीवास्तव संतूर वादन एवं
- दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ अविनाश कुमार शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर प्राचीन कला केंद्र के निदेशक सजल कोसर, डॉ देवेंद्र वर्मा "ब्रजरंग" मुख्य अतिथि व संगोष्ठी समन्वयक डॉ राहुल स्वर्णकार होंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours