#sagar #Bollywood # ChilamTambaku #entertainment #film
Sagar Watch News/ बुंदेलखंडी लोकगीत चिलम तंबाकू का डब्बा... चर्चित हुए जबलपुर के गायक नरोत्तम बेन अब बॉलीवुड में भी अपने लिए जगह बनाते जा रहे हैं।गायक के रूप में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में यह नई पारी की शुरुआत 21 मार्च को प्रदर्शित हुई फिल्म 'पिंटू की पप्पी' में भी वो अपनी आवाज का जादू बिखेरते देखे जा सकेंगे।
जबलपुर के रंगकर्मी और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाना पहचाना नाम बेहतरीन अभिनेता नरोत्तम बेन गायक के रूप में 21 मार्च को पूरे देश में रीलिज हुई 'पिंटू की पप्पी' फिल्म के जरिए सुर्खी बटोर रहे हैं। नरोत्तम बेन की गायक के रूप में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में यह नई पारी है।
निर्माता-कोरियोग्राफर-एक्टर गणेश आचार्य की फिल्म पिंटू की पप्पी में वैसे तो कई गाने हैं लेकिन नरोत्तम बेन का गाया गीत-अरा . ररा . ररा बिन्नू बेला कली ..फिल्म रिलीज होने से पहले ही खासा लोकप्रिय हो गया। इस गीत को अब खूब और जमकर सुना जा रहा है। उनकी आवाज़ का जादू देश भर में बिखर रहा है।
बता दें कि फिल्म में उदित नारायण, शान, हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, जावेद अली जैसे गायकों ने गीत गाए हैं लेकिन गणेश आचार्य ने नरोत्तम बेन की आवाज़ और अंदाज को देख कर उनसे अरा . ररा . ररा बिन्नू बेला कली गीत को गाने का अवसर दिया।
पिंटू की पप्पी फिल्म में सफल गायन के बाद नरोत्तम बेन भविष्य में अभिनय के साथ पार्श्व गायन में नई पहचान बनाएंगे। नरोत्तम बेन को ढेर सारी बधाई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours