#sagar #newsinshort #medicalstore

Sagar Watch news

खामियों के चलते चार दवा दुकानों को नोटिस जारी 

👉अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया एवं प्रीत स्वरूप औषधि निरीक्षक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा बीना में संचालित चार औषधि प्रतिष्ठान 

  • मेसर्स जड़िया मेडिकल, सिविल हॉस्पिटल बीना , 
  • दुबे  मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना, 
  • बिहारी मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना एवं 
  • सौरव मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना 

का औचक निरीक्षण किया गया। जिन औषधि प्रतिष्ठानों में नियम अनुसार कमियां पाई गई है उन प्रतिष्ठानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। समय-समय पर कार्रवाई जारी रहेगी

Sagar Watch News
सहकारिता मंत्री सागर में 23 मार्च को 

👉मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग 23 मार्च को सागर प्रवास पर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

चर्चा के मुख्य बिंदु सहकारी समितियों की स्थिति, वित्तीय समीक्षा, किसानों के लंबित भुगतान, खाद की उपलब्धता, पैक्स पुनर्गठन, स्व-सहायता समूहों की स्थिति एवं सहकारी समितियों के माध्यम से निर्यात संभावनाएं होंगी।

अग्निवीर भर्ती रैली का नतीजा घोषित 

👉अग्निवीर भर्ती रैली 2024-25 जो सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा 06 जनवरी 13 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, सागर मे चम्बल, ग्वालियर और सागर संभाग के दस (10) जिलो ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टिकमगढ़ छत्तरपुर श्योपुर सागर और निवाडी के अभ्यर्थी के लिये आयोजित की गई थी, उसका परिणाम घोषित हो चुका है। 

यह परिणाम, सफल उम्मीद्वारो के पन्जीकृत ई-मेल आई डी पर भेज दिया गया है व इस परिणाम को भारतीय सेना की वेबसाईट से भी डाउनलोड कर सकते है या देखा जा सकता है।

चयनित उम्मीद्वारो को अपने मूल दस्तावेजो के साथ अगली कार्यवाही के लिए सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर में 24 मार्च 2025 (सोमवार) को सुबह 09:00 बजे तक उपस्थित होना है।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours