#sagar #minister #saintRavidasTemple
Sagar Watch News/ कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने बड़तूमा, सागर में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। यह 101 करोड़ रुपये की लागत से 11 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है।
विशेषताएँ:
-
66 फीट ऊंचा मंदिर, बंसीपहाड़ के लाल पत्थर से नागर शैली में निर्मित।
-
गर्भगृह, मंडप और 72 नक्काशीदार पिलर।
-
संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत हॉल, भक्त निवास, जलपानगृह, शयनगृह, जल कुंड आदि का निर्माण प्रगतिरत।
मंत्री ने कहा कि यह भव्य मंदिर और संग्रहालय संत रविदास जी के जीवन और विचारधारा को दुनिया में प्रचारित करेगा।
बड़तूमा सागर में कुल 11 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर प्रांगण में
मंदिर निर्माण 9 हजार वर्गफ़ीट में ,
संग्रहालय 15 हजार वर्गफ़ीट में ,
शयनगृह 11 हजार वर्गफ़ीट क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाला,
भक्त निवास 12 हजार वर्गफ़ीट क्षेत्र में 12 कमरों वाला ,
पुस्तकालय और संगत भवन लगभग 10 हजार वर्गफ़ीट क्षेत्र में और
जलपान गृह 2152 वर्गफ़ीट क्षेत्र में ,
पवित्र जल कुंड, 2905 वर्गफ़ीट में
538 वर्गफ़ीट क्षेत्र में ग़जीवो निर्माण सहित संत रविदास मंदिर परिसर का निर्माण प्रगतिरत है। मंदिर परिसर के अंदर उक्त सभी संरचनाओं का ढांचा तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर संत रविदास पीठ से साध्वी रेणुका जी, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री महीलाल अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours