#sagar #internationalwomenday #mla #mp
Sagar Watch News/ यह सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं बल्कि हर दिन नारी सम्मान का दिन है। सागर सांसद लता वानखेड़े ने यह विचार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए स्थानीय महाकवि पद्माकर सभागार में शामिल हुईं महिलाओं को अपने संबोधन के दौरान व्यक्त किये ।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 1908 में महिलाओं के अधिकारों की वकालत के रूप में हुई थी। साथ ही महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसी सिलसिले में जहां सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारत में मातृभूमि को नमन करने की परंपरा अद्वितीय है, और नारी शक्ति भी प्रथम पूजनीय है।
वहीं महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि हर दिन शक्ति का पर्व है और महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने महिलाओं के सम्मान को समाज की उन्नति से जोड़ा और वीरांगनाओं के योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव प्रसारण देखा गया, साथ ही, महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, पर्यवेक्षकों और एनजीओ को सम्मानित किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours