#sagar #newsinshort #collector #Wrestling

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 खाद्य सुरक्षा प्रशासन, राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की। बीना के श्री नाथ पाव भाजी एवं चायनीज सेंटर से एक्सपायरी ब्लैक सोया सॉस का नमूना लिया गया और अवैध रूप से रखे 5 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। 

सिंधी कॉलोनी स्थित बंशिका बेकरी में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में केक निर्माण पाया गया और 25 किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त की गई। बेकरी को लाइसेंस प्रस्तुत न करने तक सील कर दिया गया।

पटवारी निलंबित

फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि  माधवी दांगी पटवारी हल्का नं. 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। जो मात्र 44.43 प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है।  

शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के पर बीना अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट विजय डेहरिया ने माधवी दांगी को म.प्र. शासकीय सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966  के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। 

Sagar Watch News

कार्यालय 
घर जैसी सफाई रखें 

कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग की अपील की और धूम्रपान, गुटखा, तंबाकू आदि पर प्रतिबंध लगाने को कहा। 

उन्होंने कार्यालय की सफाई को घर जैसी प्राथमिकता देने और स्वच्छता की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही, स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में भाग लेकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की।

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 21 से

सूर्य कुण्ड, मंडला में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च 2025 तक होगी। खिलाड़ियों का चयन 11 मार्च 2025 को सुबह 10 से 12 बजे तक छात्रशाल व्यायामशाला, सागर में होगा। चयन विभिन्न भार वर्गों में किया जाएगा, जिसमें मिनी जूनियर, जूनियर और सीनियर पुरुष व महिला वर्ग शामिल हैं। मध्यप्रदेश केसरी खिताब के लिए 75-100 किलोग्राम तक के पहलवान भाग ले सकेंगे।

SAgar Watch news

बड़ी मंजिल तय करें-कलेक्टर 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन में कलेक्टर संदीप जी आर ने महिलाओं को बड़ी मंजिल तय करने और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। 

उन्होंने किशोरियों को भी स्व-सहायता समूह में जोड़ने और नए व्यवसायों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कलेक्टर ने लखपति दीदी योजना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग से आय बढ़ाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने पर जोर दिया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours