#sagar #education #bookfair #school

जिला कलेक्टर के आदेश पर शहर में लगाये गए तीन दिवसीय स्कूली किताबों का आज अंतिम दिन रहा। पहली बार लगाये गए इस मेले को लेकर  विद्यार्थियों और अभिभावकों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आयीं हैं। 

मेले के शुरूआती दो दिनों में पुस्तक विक्रेताओं ने मेले में किताबें उपलब्ध करने में ज्यादा रूचि नहीं दिखायी मेला स्थल पर रखी शिकायत पुस्तिका और मीडिया को दिए गए अभिभावकों के बयानों से यह बात सामने आयी। 

शिकायतों को जिला प्रशासन से गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन द्वारा सख्ती करने के बाद मेले के आखरी दिन सभी पुस्तक विक्रेताओं ने अपनी निजी दुकाने बंद रख कर मेले में पुस्तकें उपलब्ध कराईं

हालाँकि अभिभावकगण अभी भी पुस्तक मेले से पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आये। अभिभावकों ने कलेक्टर की इस पहल का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा की जल्दबाजी में मेले लगाने के चलते पुस्तकें ख़रीदने में कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ सिर्फ कापियों में कुछ विकल्प उन्हें मिल पाए

अभिभावकों का कहना है कि जिन पुस्तक विक्रेताओं के किताबों को लेकर जिस किसी भी स्कूल से अघोषित अनुबंध हो चुके थे उसके चलते किसी विशेष स्कूल की किताबों का शहर में एक ही विक्रेता बना रहा उसने मेले में भी नाम मात्र का डिस्काउंट देकर तीन दिन निकाल लिए। 

अगर स्कूलों द्वारा मान्य की गयी किताबें और उनके प्रकाशक के नामों की सूची पहले से ही प्रशासन ने सार्वजनिक कर दी होती तो शहर के एक से ज्यादा पुस्तक विक्रेता वो किताबें लेकर आ जाते तब अभिभावक सर्वाधिक वाजिब दाम पर पुस्तक बेचने वाले से पुस्तक खरीद सकता था। तभी उसके स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं के चर्चित कुख्यात मिलीभगतऔर लूट से बच पाने के ज्यादा  आसार  बन पाते

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में क्रय किए जाने वाली पुस्तकें, स्टेशनरी, गणवेश इत्यादि उचित मूल्य पर सुलभ कराये जाने हेतु पुस्तक मेले का आयोजन 29 से 31 मार्च तक स्वीडिश मिशन स्कूल में किया गया था।

ग्रेटमैन पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा नवमी के छात्र आकर्ष जैन पिता श्री आशीष जैन ने बताया कि यहां पर व्यवस्थाओं के साथ बाहर की तुलना में अच्छी कीमत पर पुस्तकें उपलब्ध हैं। यह कलेक्टर संदीप जी आर की बहुत अनोखी पहल है जिसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। 

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा रामनीत कोर गांधी ने बताया कि यहां पर व्यवस्थाएं और सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें उपलब्ध हैं। जिसके लिए हम सब कलेक्टर सर का धन्यवाद करते हैं।

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा सुहानी यादव माता नीतू यादव ने बताया कि पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें जिसमें कहानी, शैक्षिक, एवं सर्वश्रेष्ठ सामान्य ज्ञान की पुस्तकें उपलब्ध हैं। 

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा सातवीं की अथर्व अर्चना प्रजापति ने बताया कि इस पुस्तक मेले में हमारी पसंदीदा पुस्तकें उपलब्ध रही जिसे हमने उत्साहपूर्वक खरीदा और कहा कि यह पुस्तक मेला हमारे भविष्य को बनाने में मदद करेगा।

महार रेजिमेंट कान्वेंट स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा यशस्वी सोनी पिता मनीष सोनी ने बताया कि पुस्तक मेले की व्यवस्थाओं और पुस्तकों ने हमारे मन को जीत लिया।

आज सभी बुक स्टोर वालों ने अपनी दुकान में बंद रखी और पुस्तक मेले में अपने पूरे मनोयोग से भाग लेकर विद्यार्थियों एवं विभागों को पुस्तके उपलब्ध कराई।

कलेक्टर संदीप जी आर की अपील पर अभिभावक, विद्यार्थी को अधिक से अधिक पुस्तक मेला का लाभ मिला तथा मेले से अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री क्रय की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 , 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। 

स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. निजी विद्यालय फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियम अधिनियम 2017 एवं म.प्र. निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विनियमन 2020 प्रभावशील है, उक्त नियम में प्रावधान है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र एवं अभिभावकों को पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए औपचारिक तथा अनौपचारिक किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जाएगा, छात्र या अभिभावक इन सामग्रियों को खुले बाजार से क्रय करने हेतु स्वतंत्र होंगे। इसी के अनुक्रम में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। पुस्तक मेला में काफी किताबें एवं पुस्तकों की कीमतों में रियायत भी दी गई।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours