#sagar #damoh #school #bookFair
जिले में पहली बार पुस्तक मेले का समापन हुआ। मेले के आयोजन को अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया। सोमवार को मेले के समापन के दिवस लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले की सफलता से चलते जिला कलेक्टर ने 15 अप्रैल से मेले का दोबारा लगाये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा मेले के दूसरे चरण में जिन पुस्तकों के अभाव के कारण विद्यार्थियों को पूरी किताबें नहीं मिल सकीं हैं उन्हें मुहैया कराया जायेगा। साथ ही जो अभिभावक जानकारी के अभाव या किसी कारणवश मेले में नहीं पहुँच पाए हैं मेले के दूसरे चरण में वो भी इसका लाभ उठा सकेंगें ।
Sagar Watch News/ दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समापन अवसर पर मेले में पहुंचकर अभिभावकों दुकानदारों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा 15 से 20 अप्रैल को एक बार फिर मेले का आयोजन किया जाएगा। बहुत से अभिभावक एसे हैं जो या तो मेले में नहीं पहुंच सके अथवा पुस्तकों के अभाव से वह पूरी पुस्तक नहीं खरीद सके। इस 15 दिन के गैप में दुकानदार भी सामग्री की कमी है, तो उसे पूर्ण कर लेंगे, व्यवस्थित कर लेंगे तथा एक बार फिर पूरी ऊर्जा के साथ मेले में उतरेंगे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इसके अलावा 13 अप्रैल रविवार को एक अनोखा मेला लगाने वाले हैं और यह मेला अभिभावक लगाएंगे जो अभिभावक अपने बच्चों की पुस्तकों को दान करना चाहते हैं। जिन्हें पुरानी पुस्तकों की आवश्यकता है, ऐसे विद्यार्थी और अभिभावकों को हम एमएलबी स्कूल दमोह के इसी परिसर में पूरी सुविधा उपलब्ध कराएंगे ताकि पालक आपस में अपनी विद्यार्थियों की पुस्तकों को निशुल्क दे सके अथवा ले सकें।
इस एक्सचेंज मेले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को भाग लेने हेतु अनुरोध किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours