#sagar #centraluniversity #bundelkhand

Sagar Watch News

Sagar Watch News/  
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के ललित कला एवं प्रदर्शन कला विभाग के नए भवन 'कौटिल्य भवन' में वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों की कला का अवलोकन करते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने पर जोर दिया। उन्होंने गौर संग्रहालय में बुंदेलखंड की संस्कृति प्रदर्शित करने वाली कला वीथिका (Art Gallery)बनाने की स्वीकृति भी दी।

Sagar Watch News

प्रदर्शनी में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के छात्रों के साथ-साथ शिक्षक डॉ. बलवंत सिंह भदौरिया, डॉ. सुप्रभा दास और आकाश मालवीय द्वारा बनाई गई पेंटिंग और कलाकृतियां भी अवलोकन के लिए रखी गईं।

प्रदर्शनी में Graphic Design (चित्रों और पाठ के संयोजन से डिजिटल कला), Poster(सूचनात्मक चित्र एवं लेख), Cinematography (चलचित्र निर्माण कला),calligraphy सुलेख (आकर्षक लेखन कला), 2D और 3D कला (समतल एवं त्रिआयामी चित्रांकन), लोक कला (पारंपरिक चित्रकला), पट चित्र (कहानी दर्शाने वाली चित्रशैली), मधुबनी कला (बिहार की पारंपरिक चित्रकला), और मंडला कला (गोलाकार ज्यामितीय चित्र) जैसी कलाकृतियाँ प्रस्तुत की गईं। प्रदर्शनी में शिक्षकों और विद्यार्थियों की पेंटिंग्स को भी शामिल किया गया।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours