#sagar #newsinshort #Commissioner
👉संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, और प्रगति कम होने पर बर्खास्तगी भी।
उन्होंने सभी कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुशल पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने और पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने, पोषण युक्त नाश्ता व भोजन सुनिश्चित करने और बच्चों के लिए उपयुक्त माहौल बनाने पर जोर दिया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के आदेश दिए गए। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य में देरी और अनियमितताओं पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों में मुनगा के पौधे लगाने, पोषण वाटिका और जल वर्षा संचयन प्रणाली विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।
होली मतलब शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने होली धुरेड़ी के दिन शुक्रवार 14 मार्च को सायं 3 बजे तक तथा रंगपंचमी के दिन बुधवार दिनांक 19 मार्च को सायं 3 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन दिवसों पर पर किसी भी स्थान से मदिरा का क्रय/ विक्रय न होने पाए।
वृहद युवा संगम
युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 24 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मकरोनिया बुजुर्ग, सागर में वृहद युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसमें वृहद् रोजगार मेला (Mega Job Fair) और प्रशिक्षु मेला (Apprentice fair) के माध्यम से निजी कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेकर चयन करेंगे। साथ ही, विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं और ऋण की जानकारी दी जाएगी। आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours