#sagar #himachalPradesh #centralUniversity
Sagar Watch News/ डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के बीच हुए शैक्षिक समझौते (Memorandum Of Understanding-MOU) को क्रियान्वित करने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और सीयूएचपी के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने किया।
बैठक में वैदिक अध्ययन, योग और पर्यावरण जागरूकता पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने पर सहमति बनी। ये पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप होंगे। पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा, मूल्यांकन, क्रेडिट निर्धारण और पाठ्य सामग्री तैयार करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की संयुक्त टीम कार्य करेगी। संकाय (Faculty) और विद्यार्थी (Students) आदान-प्रदान (Exchanges) कार्यक्रम तथा शोध जर्नल प्रकाशन पर भी सहमति बनी।
आगे के चरण में दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त शोध परियोजनाओं, पेटेंट और कौशल विकास (Skill Development) पाठ्यक्रमों में भी सहयोग करेंगे। इससे शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह सहयोग ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों के आदान-प्रदान में सहायक होगा। वहीं, प्रो. बंसल ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि इससे दोनों विश्वविद्यालयों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours