#sagar #newsinshort #samagraID

 
Sagar Watch


नगरीय प्रशासन मंत्री सागर पहुंचे

👉नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश  विजयवर्गीय पहुंचे सागर,पहुंचे एवं सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुये। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन पर मोतीनगर चौराहा पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया।

7 फरवरी को राजघाट से नहीं होगी पेयजल सप्लाई

👉पंतनगर पानी की टंकी से टाटा की पाइपलाइन जोड़ने का कार्य होने एवं विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइनों के लीकेज सुधारने एवं पंपों की मरम्मत का कार्य होने के कारण 7 फरवरी शुक्रवार को राजघाट से पेयजल की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी । इस कारण शुक्रवार को शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं होगी । जिन वार्डों में शुक्रवार को पेयजल की सप्लाई होना थी वह शनिवार को होगी और शनिवार की पेयजल  सप्लाई रविवार को की जाएगी ।

Sagar Watch News

निगम ने विट्ठल नगर में हटाया अतिक्रमण

👉नगर निगम अतिक्रमण टीम द्वारा विट्ठल नगर वार्ड में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की तकनीकी टीम ने बताया कि विट्ठल नगर वार्ड में शबनम सिद्दीकी द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच उपरांत कार्यपालन यंत्री के निर्देशन में अवैध निर्माण को पूरी तरह से हटा दिया गया है ।

  छात्र को मिली ई-स्कूटी 

👉नगर निगम आयुक्त ने मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ई-स्कूटी योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 में पंडित मोतीलाल स्कूल के कक्षा 12 वीं के छात्र सुनील  पिता बलराम लारिया का चयन होने पर पेट्रोल चालित स्कूटी के लिये  90 हजार रुपए या बैटरी चलित स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पंडित मोतीलाल स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।
समग्र आईडी हेतु अपडेट करना अनिवार्य

👉वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सत्यापन कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना है। समग्र आईडी की आईएफएमईएस के कर्मचारी  आई डी से मैपिंग किया जाना हैए इस हेतु समग्र आई डी  की लिंक समग्र पोर्टल पर प्रथमतः समग्र आईडी हेतु अपडेट करना अनिवार्य है।

समग्र आई डीण् केवायसी अपडेट होने के पश्चात कर्मचारी अपनी एम्प्लाय आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर आईएफएमईएस पोर्टल पर सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करें। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी उक्त कार्य पूर्ण करने हेतु समस्त कर्मचारियो से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। समस्या आने पर कोषालयीन नोडल दल से संपर्क कर निराकरण पश्चात कार्य पूर्ण करे ।
 
Sagar Watch News

बसंत ऋतु पर सितारवादन 

जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर एवं एक निजी  स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में सितारवादक  अमित मिश्रा जी द्वारा बसंत ऋतु पर आधारित विभिन्न रागों में शास्त्रीय गीतों पर अंशुल आठिया,भावना जोशी, निधि बाला द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गईं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours