#sagar #shyamlam #vividha #Award
Sagar Watch News/ मप्र की साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद और संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा महाकवि पद्माकर का स्मृति समारोह दिनांक 8 जनवरी 2025 बुधवार को दोपहर 2.30 बजे से सिविल लाइंस स्थित वरदान सभागार में आयोजित किया जाएगा।
समारोह के स्थानीय संयोजक उमा कान्त मिश्र के मुताबिक इस कार्यक्रम लेखिका व कवयित्री डॉ. शरद सिंह, गीतकार डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया, पवन तोमर मुरैना, पीयूष योगी बासौदा, नारायण सोनी क्रांति जबलपुरी, श्रुति जैन 'श्री' जबलपुर, मुकेश तिवारी सागर, रचना 'रची' सागर एवं प्रतिभा द्विवेदी 'मुस्कान' सागर द्वारा काव्य रचना पाठ किया जाएगा।
*पद्माकर साहित्य अलंकरण*
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रदत्त किए जाने वाले *चतुर्थ पद्माकर अलंकरण 2024* से साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी, सागर को विभूषित किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 21 हजार सम्मान निधि के रूप दी जाती है। पूर्व में स्व.निर्मल चंद्र निर्मल,डॉ. सुरेश आचार्य और डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया को भी इस सम्मान से विभूषित किया जा चुका है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours