#digitalWorkplace #eoffice #e-governance #papaerless
Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश शासन प्रदेश भर में कार्यालयों में "कागज़ रहित कार्य संस्कृति" (Paperless Work Culture) को बढ़ावा के लिए कलेक्टर कार्यालयों सहित सभी विभागों के कार्यालयों में ई- ऑफिस प्रणाली (e-Office System) लागू करने जा रहा है। जिसकी शुरुआत जल्द ही सागर कलेक्टर कार्यालय प्रारंभ करने के लिए निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली (e-Office System) लागू होना है जिसके तहत कागज का उपयोग सीमित होगा और कार्य करने में आसानी होगी तथा सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे इस हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करें।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शासन के अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस मंच (e-Office Platform) लागू करने की योजना शुरू की है। यह कदम सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति (Paperless Work Culture) को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है और यह ई-गवर्नेंस (e-Governance) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ई-ऑफिस (e-Office) एक डिजिटल कार्यस्थल समाधान (Digital WorkPlace Solutions) है जो सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देता है। यह मंच (Platform) सुरक्षित और कुशल है, जो सरकारी कार्यालयों में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित (Ensures Data Safety and Privacy) करता है। ई-ऑफिस को सरकारी कार्यालयों में समावेश करने से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours