#food #Inspection #Factory #rajasthanSweets
Sagar Watch News/ मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत राजस्थान स्वीट्स गोदाम , फैक्ट्री स्थान पथरिया जाट में औचक निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि मौके पर मिले मावा , घी एवं मिठाई की सैंपलिंग कराई गई । फैक्ट्री ग्राम पथरिया जाट के रहवासी क्षेत्र में निजी आवासीय परिसर में संचालित की जा रही है , निरीक्षण के दौरान पता की फर्म के पास टर्न ओवर के अनुसार उत्पादन इकाई की अनुमति नहीं है केवल भण्डारण की मंजूरी पाई गई।
#food #Inspection #Factory #rajasthanSweets #sagar #civilLines #Diwali #Festival #Collector
Post A Comment:
0 comments so far,add yours