#NIPER #sagar #university #pharmacy #hearbal
Sagar Watch News/ सोमवार को नाईपर (NIPER) अहमदाबाद में आयोजित एक विशेष एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान,नाईपर (NIPER), अहमदाबाद के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षरित किया गया।
इस हस्ताक्षर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं नाईपर अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ ने समझौता ज्ञापन (MOU) दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर फार्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो यू.के. पाटिल और नाईपर (NIPER) अहमदाबाद के कुलसचिव डॉ अवधेश नौटियाल, अधिष्ठाता डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।
इस एमओयू (MOU) का प्रमुख उदेश्य फार्मेसी शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में समसामयिक शोध विषयों पर दोनों संस्थानों में उपलब्ध विशेषज्ञताओं और आधाभूत ढांचे को साझा करना एवं नवाचार आधारित फार्मेसी शोध को क्रियान्वित करना है।
इस समझौता ज्ञापन (MOU)के अन्तर्गत हर्बल फॉर्मूलेशन, दवा आपूर्ति तंत्र, चिकित्स्कीय रसायन,कम्प्यूटर मदद आधारित दवा संरचना , फार्मास्युटिकल जैविक तकनीक के क्षेत्र में साझा शोध को विशेष महत्व दिया जाएगा.
#NIPER #sagar #university #pharmacy #hearbal
Post A Comment:
0 comments so far,add yours