#diwali #trafficPolice #Challan #festival

Sagar Watch News

दि
वाली जैसे त्योहारों के समय बाजार में भारी भीड़ का उमड़ना स्वाभाविक है।  ऐसे में यातायात को  सुचारु बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा ख़ास इंतज़ाम किया जाना भी लाजमी होता है।  भले ही इससे लोगों को आम दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती हो। 

सागर शहर के मुख्य बाजार तीनबत्ती से लेकर मस्जिद और मस्जिद से राधा टाकीज चौराहा, विजय टाकीज चौराहा और भंडारी तिराहा तक जबरदस्त जाम के हालात बनते हैं। 

सड़क के दोनों और बैठने वाले फेरी वाले, फल-सब्जी के ठेले वाले और दुकानों के सामने लगभग स्थाई पार्किंग मानकर खड़े चार पहिया वहां शहर की यातायात व्यवस्था को साल भर अव्यवस्थित बनाये रखती है।  इसको सुचारु बनाने के यदा-कदा यातायात पुलिस के प्रयासों को छोड़े दें तो पूरी व्यवस्था भगवान् भरोसे चलती नजर आती है। 

कहा जाता है कि अगर नए ज़माने के बच्चों से पूछा जाये कि यातायात पुलिस का काम क्या है ? वे तपाक से उत्तर देंगे हेलमेट नहीं लगाने और दोपहिया वहां पर तीन सवारी बैठाने वालों  में से कुछ लोगों का चालान करना। 

लोगों की शिकायत बानी रहती है कि यातायात पुलिस चौराहों- चौराहों पर जिस मुस्तैदी से दो पहिया वाहनों का चालान हेलमेट नहीं पहनने और ज्यादा सवारी बैठाने  वालों का करती है वह चुस्ती बिना नम्बर प्लेट लगे वाहनों, तेज रफ़्तार तेज आवाज करते निकलते वाहनों का चालान करने में नहीं दिखाती है। 

स्मार्ट सिटी के कैमरे  भी वाहनों का चालान करते हैं लेकिन उनका शिकार भी वो वहां चालक बनते हैं जिनकी गाड़ियों पर सलीके से नम्बर  होता है।  यहां भी बिना नम्बर प्लेट वाले वहां चालक बच जाते हैं।  यानी जो जितने नियम से चलेगा वह उतना ही अधिक स्मार्ट सिटी के  वहां निगरानी तंत्र का शिकार बनेगा। 

ऑटो रिक्शा चालक बड़ी बेशर्मी से खासकर मेडिकल कॉलेज के सामने सादा के बीचों-बीच गाड़ी लगाकर सवारियों का इंतज़ार करते हैं लेकिन उनकी इस गुस्ताखी की सजा देने में यातायात पुलिस या तो रूचि नहीं लेती या फिर यह सब उसके बस का नजर नहीं आता।  ऑटो रिक्शा चालकों की यह धींगा मस्ती आपको शहर के सभी मुख्य चौराहों पर नजर आ जाएगी। 

अतः शहर की जनता यातायात को सुचारु बनाने के लिए तैनात पुलिस के नुमाइंदों से अपेक्षा रखती है कि वे सही मायने में शहर के यातायात को व्यवस्थित बनाने की दिशा में  सिर्फ  काम करते दिखे नहीं बल्कि हकीकत में काम करें ।  

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours