Excess Rain | Crops Ruined | Collector

 News In Short / Sagar 24 July 2024 

Sagar Watch News
Image: Indicative

उल्दन बांध से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
बाँध की ऊंचाई बनी वजह 

 बीना बृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत बनने वाले उल्दन बांध से किसानों की फसलें पूरी तरह से हुई बर्बाद।  पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण धसान नदी में पानी का स्तर लगातार बढता जा रहा है, बांध की उंचाई अधिक होने से पानी नहीं निकल रहा है जिसके कारण ग्राम बहरोल , सलैया, उल्दन में पानी भर गया जिससे खड़ी फसलें भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई और मकानों में भी पानी भर गया है ।

जनप्रतिनिधि-अधिकारी   पहुंचे मौके

इस मामले में प्रभावित ग्रामीणों से मिलने विधायक  श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार , एसडीएम श्री गगन बिसेन , तहसीलदार श्री ज्ञानचंद राय, नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा,  सीईओ श्री  प्रभाषराज घनघोरिया एवं पुलिस , के सहयोग से जिन लोगों के मकानों में पानी भर गया उन्हें ग्राम के पंचायत भवन , आरोग्य भवन, स्कूलों में रुकवाया गया है  साथ ही पीडितों के लिए सरपंच सचिव और ग्रामीणों के सहयोग से भोजन, पेयजल एवं की व्यवस्था लगातार की जा रही  है।


जांच  टीम गठित
जनपद पंचायत बण्डा के ग्राम पंचायत लरेठी में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने ग्राम पंचायत लरेठी में किए गए निर्माण शौचालय सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण गुणवत्ताहीन एवं मापदंड अनुसार नहीं कराए जाने के संबंध में समाचार प्रकाशित होने जांच टीम गठित की , जांच टीम में लखन लाल अहिरवार पीसीओ,बृजेंद्र साहू उप यंत्री जांच कर मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 

इसके अलावा दिनांक 09-02-2024 को सचिव श्रद्धा मिश्रा के द्वारा पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस थमाया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेख था कि पेंशनर्स की ई-केवाईसी की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया। 

सचिव श्रद्धा मिश्रा ई-केवाईसी सत्यापन 37.11 प्रतिशत शेष है, बार-बार व्यक्तिगत पत्राचार, मौखिक, व्हाट्सएप एवं बैठकों आदि के माध्यम से पेशनर्स की तत्काल ई-केवाईसी करने हेतु आदेश किया गया किंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना में ई-केवाईसी कार्य न कराने के कारण जिला स्तर पर कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता प्रदर्शित करता है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours