News In Short | Sagar | Commissioner |

 News In Short Sagar 25July 2024 

Sagar watch News

संभागायुक्त ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर 
जनपद पंचायत सीईओ  विनोद जैन से  कार्यों में अनेक  अनियमितताएं पाये जाने परजवाब तलब किया है। विगत दिवस निवाड़ी जिले की जनपद पंचायत पृथ्वीपुर का औचक निरीक्षण किया गया था।  

जिसमें ग्राम पंचायत सचिवों को सीईओ द्वारा उनकी ग्राम पंचायत के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतों का प्रभार भी नियम के विरुद्ध तरीके से सौंपा गया। इसी तरह ग्राम रोजगार सहायकों को उनकी ग्राम पंचायत के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतों का सचिवीय प्रभार नियम विरुद्ध तरीके से सौंपा गया। 

जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में प्रधान मंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में कुल हितग्राहियों की संख्या 9061 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत प्राप्त प्रथम किश्त 9061, द्वितीय किश्त 8910, तृतीय किश्त 8720 जारी होना पाया गया। 


मूंग उपार्जन केन्द्र में भी अनियमिताएं   

सागर 25 जुलाई 2024 जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य अन्नपूर्णा वेयरहाउस महाराजपुर में किया जा रहा है। लगातार अनियमिताओं संबंधी खबरें मिलने पर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस पर अनियमिताएं पाई गई है। जिसके संबंध में सागर कलेक्टर ने प्राथमिक साख सहकारी समिति कोड 58210120 बैलढाना के केन्द्र प्रभारी विनय दीक्षित एवं ऑपरेटर शिवम हर्दया को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

 मूंग  उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति अनुसार एफ.ए.क्यू. मापढंडों का पालन नहीं किया गया। मूंग स्कंध में विजीतीय तत्व मिटटी, कचरा एफएम की मात्रा अधिक पाई गई। सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नहीं एवं सर्वेयर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उपार्जन नीति के विरूध्द उपार्जन का कार्य किया गया है।

जिले में अब तक 444.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 444.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 711.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। 

 अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक 

  • सागर केन्द्र में 698.5 मि.मी., 
  • जैसीनगर में 366.8 मि.मी., 
  • राहतगढ़ में 360 मि.मी., 
  • बीना में 711.8 मि.मी., 
  • खुरई में 455.6 मि.मी, 
  • मालथौन में 454.7 मि.मी., 
  • बण्डा में 362.5 मि.मी, 
  • शाहगढ में 257 मि.मी, 
  • गढ़ाकोटा में 380.6 मि.मी, 
  • रहली में 440.2 मि.मी, 
  • देवरी में 417.7 मि.मी. तथा 
  • केसली में 428.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 


कार्यपालिक दंडाधिकारियों को सौंपे दायित्व 

शीतला सप्तमी के अवसर पर 27 जुलाई को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर दण्डाधिकारी ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर कार्य समाप्ति तक दायित्व सौंपे है। जिनमें नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय चकराघाट मंदिर परिसर एवं नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह शीतला माता मंदिर मछरयाई में शांति एवं कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। 

 सैनिक कल्याण संचालक का सागर दौरा 

31 जुलाई को सागर 25 जुलाई 2024 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया ने बताया कि सैनिक कल्याण संचालक ब्रिगेडियर अरुण नायर, 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे शाहबाज सैनिक संस्थान कैंट में पूर्व सैनिकों/विधवाओं के भेंट करेंगे। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों/विधवाओं से नियत तिथि पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। 

छात्रावासों में संचालित कोचिंगों हेतु शिक्षकों से बुलाये आवेदन 

सागर 25 जुलाई 2024 अनुसूचित जाति विकास विभाग के आदेशानुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं में गणित, विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के छात्र/छात्राओं के लिए विषयवार एवं कक्षावार तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र/छात्राओं के लिए गणित एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग प्रारंभ की जा रही है उक्त कोचिंग हेतु शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति छात्रावास के अधीक्षक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक का संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

 राजस्व महाअभियान-2 

नायब तहसीलदार को किया निलंबित 

सागर 25 जुलाई 2024 राजस्व महाभियान-2 के अन्तर्गत दिनांक 24 जुलाई को संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार मण्डल कुम्हारी तहसील पटेरा जिला दमोह के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्ब, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एव राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई। 

निलंबित राजेश कुमार सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। अतएव श्री सोनी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा निलंबित किया गया है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours