Assembly, Election, 2023, Congress,BJP

Sagar Watch

SAGAR WATCH/ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज भोपाल में बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ ,भाजपा पार्षद और यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव गुड्डू और भाजपा पार्षद डाली के पति और पूर्व पार्षद जयकुमार सोनी, पार्षद अशोक साहू, जनपद सदस्य संजय मोंटू यादव और बड़ा बाजार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अर्पित मिश्रा सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। यहदलबदल से बीजेपी को एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन मौजूद रहे।  ये नेता हुए शामिल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने वालों में कमलेश बघेल (जिला उपाध्यक्ष ,पूर्व पार्षद जयकुमार सोनी, शिवशंकर यादव,पार्षद डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड, अशोक साहू चकिया,पार्षद मोहननगर वार्ड, 2018 मे बीएसपी.से चुनाव लडने वाले संतोष प्रजापति,,संजय मोंटी यादव,जनपद सदस्य, दीपेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद अनिल जैन ( पप्पू पड़ा ),दीपक घनघोरिया, विक्रांत चौधरी, शिखर कोठिया,अध्यक्ष सागर व्यापर मंडल व्यापारी महासंघ , दिनेश वर्मा ,पूर्व पार्षद मकरोनिया ,लखन चतुर्वेदी,अमित जैन सिलिकॉन सिस्टम , अर्पित मिश्रा छात्र नेता, पूर्व अध्यक्ष बड़ा बाजार छात्र संघ , विद्याभूषण तिवारी ,प्रियंक दुबे, राकेश विश्वकर्मा , अंशुल सोनी, रीतेश राजपूत, आशीष दुबे, राकेश दुबे, रामजी सिंह राजपूत छत्रिय समाज युवा अध्यक्ष (नन्नी देवरी), अखलेश घोसी, संदीप सोनी ,अनुराग जैन, अध्यक्ष जैन युवा पंचायत, अनिल जैन (अध्यक्ष गुरुकृपा सुभाष नगर ,अतुल जैन, सचिन जैन और मनोज पांडेय शामिल है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours