Assembly, Election, 2023

Sagar Watch

SAGAR WATCH/
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए सपाक्स पार्टी ने अपना घोषणा पत्र( संकल्प पत्र) जारी कर दिया। पार्टी के संकल्प पत्र में आर्थिक आधार पर गरीबों को आरक्षण, योग्यता आधारित व्यवस्था हेतु पदोन्नति में आरक्षण की समाप्ति तथा एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून को समाप्त कर सबके लिए समान सिविल एवं क्रिमिनल कानून की बात कही गई है । 
 
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनिक सिस्टम लागू करने की बात कही गई है । संकल्प पत्र में हर हाथ को काम देने, पेंशनरों को पुरानी दर से पेंशन देने, वरिष्ठ नागरिकों को समय पर पेंशन एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का वादा है। 
 
सहारा इंडिया एवं अन्य फ्रॉड वित्तीय कंपनियों से पीड़ित हितग्राहियों का जमा पूरा पैसा मय ब्याज के लौटने का पार्टी का संकल्प है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि किसानों के लिए सस्ती दरों पर खाद, बीज, बिजली एवं सिंचाई का पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 
 
पंजीयन शुल्क में 50% की कटौती की, ऑनलाइन खरीदी पर भारी टैक्स लगाकर सभी लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों( स्वदेशियो) को सुविधा देकर उन्हें 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन जैसे किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रकरणों का एक माह के भीतर हल किया जाएगा। 
 
राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर ने बताया कि नगरीय एवं पंचायती राज संस्थाओं को सक्षम बना उनमें भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम विकसित किया जाएगा। 
 
आम लोगों के काम बिना लिए दिये ( रिश्वतखोरी) आसानी से हो सके। आम लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पीने का पानी निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
युवतियों एवं महिलाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण देकर स्वरक्षा हेतु तैयार करना एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा । प्रदेश में युवक युवतियों को प्रतिवर्ष 1 लाख नौकरियां दी जाएगी तथा 2 लाख को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
 
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि सभी मेहनतकश कामगारों, कारपेंटर, लोहार, ठेला वाले, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, प्लंबर, मिस्त्री आदि अकुशल, अर्ध कुशल एवं कृषि श्रमिकों को सही मजदूरी मिले एवं उन्हें सस्ता और सुलभ इलाज मिले, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । 
 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours