bjp, sagar
SAGAR WATCH/ इस बात से शायद ही कोई असहमत होगा की बदलाव से जिन्दगी का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह सकता है। चुनावों और प्रचार कार्य भी इस बदलाव के साथ रंग बदल रहा है।
कहते हैं पुराने जमाने में चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को इतना पैदल चलना पड़ता था की उनके पैरों में छले पड़ जाते थे। लेकिन समय बदला और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का भी चुनावों में दखल बढ़ा। जिसके चलते अब प्रत्याशी अब शहर की संकरी तंग गलियों में भी प्रचार के लिए पैदल जाने के लिए मजबूर नहीं है। अब उस ई - रिक्शा का सहारा मिल गया है।
बुधवार को सागर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने ई-रिक्शा में सपत्नीक सवार होकर जनसंपर्क किया। इस साधन के चलते अब वह पहले की अपेक्षा ज्यादा क्षेत्र की जनता से मिल पाएंगे और उनके पैर में छाले भी नहीं पड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को शहर के रामपुरा और इतवारी वार्डों में जम्सम्पर्क किया ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours