Election, MP,Sagar

Sagar Watch


SAGAR WATCH/
 जिले में  तीसरे दिन 25 अक्टूबर 2023 तक विधानसभा निर्वाचन के दस अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। जिसके तहत तीसरे दिन जिले में दस नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। इस प्रकार जिले में अब तक 15 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए जा चुके हैं। 

बुधवार को रहली विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने रिटर्निंग अधिकारी  गोविन्द दुबे के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। रहली विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सावित्री विनोद,रजनी गुप्ता सुरेंद्र, ज्योति रानी राजेंद्र,सरोज रानी गोरेलाल, रजनी राजकुमार ने भी अपने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए । 

देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी हर्ष यादव ने रिटर्निंग अधिकारी गगन बिसेन के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। 

इसी प्रकार बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश राय ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष जमा किया। 

खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के मनोज रजक ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी रवीश श्रीवास्तव के समक्ष जमा किया। 

नरयावली विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी ने रिटर्निंग अधिकारी विजय डहेरिया के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। 

सागर, सुरखी एवं बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज किसी भी अभ्यार्थी नें नाम निर्देशन-पत्र जमा नहीं किया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours