Election, Congress, BJP

Sagar watch

SAGAR WATCH/
देश के पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों  की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है लेकिन कांग्रेस पार्टी के हाथ अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित करने के नाम से कांप रहे हैं। इस देरी की वजह फिलहाल "कडवे दिन चलने" को बताया जा रहा है जिसे पार्टी के ही नाराज लोग पार्टी का डर बता रहे हैं  । हालांकि  भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की घषणा करने के मामले में एक तरह से बाज़ी मार ली है 

कांग्रेस पार्टी के है कुछ दिग्गजों की कही माने तो कहा   जा रहा है कि बीजेपी के लगातार जीत रहे  मौजूदा विधायकों के  खिलाफ कांग्रेस को अच्छे दावेदार नहीं मिलने के चलते ही पार्टी को अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में पसीना आ रहा है । अपनी इसी परेशानी के चलते पार्टी कभी "कड़वे दिनों के चलने का बहाना बनाकर  नामों की घोषणा को टाल रही है।

अगर मप्र की बात करें तो कांग्रेस चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम के अधिकृत घोषणा किये जाने के तीन दिन बाद तक एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर पाई है। 

चर्चा तो यह भी है चुनाव में उतरने वाली पार्टियों के प्रत्याशियों के नामों के चयन के मामले में विरोधी पार्टी के कद्दावर प्रत्याशियों के द्वारा भी दखल दिया जा रहा है  । वे अपने संबंधों व् संसाधनों के बल पर अपने मुकाबले कमजोर   प्रत्याशी  को टिकिट दिलाने के लिए भी खूब जुगत लगा रहे हैं  । इसके चलते भी प्रत्याशियों  के नामों की घोषणा में देरी हो रही है

कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी खींचतान के चलते भी पार्टी प्रत्याशियों के चयन में देरी हो रही है जिसका खामिया जा अंततः प्रत्याशियों को ही  प्रचार के लिए कम समय मिलने की मजबूरी के रूप में भोगना पड़ेगा 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours