International Day for Older Persons

Sagar Watch

SAGAR WATCH/
बुजुर्ग हमारे बहुमूल्य पूंजी होते हैं, हमें इन्हें संभलकर एवं सहेजकर रखना होगा। उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। 


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन के द्वारा आयोजित 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं के सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि सभी बुजुर्ग हमारी धरोहर एवं बहुमूल्य पूंजी होते हैं इनको संभलकर एवं सहेजकर रखना होगा। जिनके मार्गदर्शन में हम आगे बढ़ते चलेंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अपने परिवार के साथ हम सभी को आशीर्वाद देते हैं। 

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग की निर्देश पर सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई और कहा कि आप सभी अपने परिवार को, मित्रों को एवं सगे संबंधियों को मतदान करने के लिए आवश्यक जागरूक करें। 

अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने कहा कि बुजुर्गों के कारण ही आज हम सभी इतने आगे बढ़ पाए हैं उनका सदैव सम्मान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का मार्गदर्शन एवं सम्मान जिस परिवार और जिले में होता है वह अवश्य ही सुखी एवं सफल होता है। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर आज वृद्धजनों का सम्मान कर में अभिभूत हूं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 

उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे पिता तुल्य एवं माता तुल्य हैं आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। उन्होंने सभी से अपने परिवार सहित मतदान करने की अपील भी की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से परिवार सुख समृद्धि एवं संपन्न होता है। 

आप सभी अपने परिजनों, मित्रों सहित शत प्रतिशत मतदान करने में जागरूकता अभियान चलाएं। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के आह्वान पर सभी बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी भावया त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एएसएलआर देवी प्रसाद चक्रवर्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी अधिकारी डी एस यादव सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वृद्ध जन मौजूद थे। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours