Fertilizer,Agriculture

Sagar Watch

सागर,  31 जुलाई 2023/
  जिले में पर्याप्त मात्रा मे यूरिया उपलब्ध है। जिले में 2605 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक सागर को मिली है। जिसे मिलाकर 4 हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध है। 

जिला विपणन श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि जिसमें 1830 मीट्रिक टन यूरिया विपणन संघ के गोदाम में भेजा गया है। इसमें गौरझामर, देवरी और केसली में 900 मीट्रिक टन, सागर और जैसीनगर में 520 मीट्रिक टन, गढ़ाकोटा और रहली 260 मीट्रिक टन, खुरई में 150 मीट्रिक टन यूरिया शामिल है। ये स्टाक 2 अगस्त से गोदामों से विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगा।

शेष भण्डार के अंतर्गत बंडा में 100 मीट्रिक टन, शाहगढ़ में 300 मीट्रिक टन,  बीना में 380 मीट्रिक टन और राहतगढ़ 185 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। जिला विपणन श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि जिले में इसी सप्ताह  यूरिया की 2 रैंक और आ रही है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours