Copy Valution, Board Exam

School Education-दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकन  हुआ पूर्ण

SAGAR WATCH/
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर को समन्वय संस्था बनाया गया था व्   उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर तिवारी को समन्वय प्रभारी बनाया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने हेतु अंतिम समय तक लगभग 6 जिलों से अधिक  की तीन लाख से अधिक  उत्तर पुस्तिकाओं को 600 से अधिक मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया।

संस्था के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक एवं परीक्षा प्रभारी की सतत निगरानी में यह कार्य समय सीमा में संपन्न कराया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की 01 लाख 73 हजार 680 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया गया ,इसी प्रकार हाई सेकेंडरी कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा की 01 लाख 32 हजार 970 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया ।
    
श्री तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कुल 3लाख 6हजार 650 उत्तर पुस्तिकाओं को 
समय सीमा में मूल्यांकन कराने के लिए 600  से अधिक शिक्षकों ने मूल्यांकन का कार्य हेतु लगाया गया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिसका कंट्रोल रूम समन्वय संस्था प्राचार्य के कक्ष में स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य शिक्षा मंडल भोपाल के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कराया गया है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours