Dairy displacement

Dairy Displacement- अब कोई बहाना नहीं शहर से बाहर जाना ही होगा डेयरी मालिकों को -प्रशासन

SAGAR WATCH/
 शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने की योजना मंगलवार से शुरू हो  गई है। प्रशासन ने मोती नगर वार्ड में डेयरी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  सभी डेयरी मालिकों को सन्देश दे दिया है कि अब उन्हें शहर से बाहर जाना ही होगा। चिन्हित डेयरी स्थल पर नहीं  जाने वाले डेयरी मालिक अब कानूनी कारवाई से बच नहीं सकेंगे ।

कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी डेयरी मालिकों से साफ़-साफ़ कहा है कि डेरी विस्थापन स्थल पर पहुंचे।  डेयरी स्थल पर सभी जरूरी इंतजाम किये जा चुके  हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सागर खुरई रोड से लेकर डेरी विस्थापन स्थल तक सड़क निर्माण शरू होगा किंतु सभी डेयरी मालिकों को तुरंत ही विस्थापन स्थल पर जाना होगा। उन्हें अब किसी भी हालत में और समय नहीं दिया जाएगा। 

इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने  भी डेयरी संचालकों को समझाइश दी एवं कहा कि पुलिस कार्रवाई एवं अन्य कार्रवाई से बचने के लिए सभी डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।

शहर में डेयरी विस्थापन के लिए पशुपालकों को दी गई समय-सीमा समाप्त होने के बाद नगर निगम के अमले ने डेयरियों से पशुओं को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को तीन डेयरी संचालकों की डेयरी से 16 पशु पकड़े गए। जबकि 4 अन्य पशु भी पकड़े गए। इस प्रकार कुल 20 पशु पकड़कर गौशाला में छोड़े गए। 

डॉ. सुशील तिवारी ने कहा जनता से वादा किया था कि शहर से डेयरी बाहर की जाएंगी। इसके लिए पहले डेयरी विस्थापन स्थल पर सभी इंतजाम किए गए। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी ने सहमति जताई थी कि 15 मई तक पशुपालक शिफ्ट हो जाएंगे। यह समय-सीमा अब निकल चुकी है।

 शहर की 3.50 लाख आबादी डेयरी विस्थापन के पक्ष में है। ऐसे में अब डेयरी विस्थापन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन पशुओं को पकड़ा जा रहा है, उनके लिए गौशाला में चारा, भूसा, पानी का इंतजाम किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम भी उठा रहा है।

 इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours