wheat procurement

CROP PROCUREMENT- जिले में तीन लाख मीट्रिक टन फसल का  किया जाना है उपार्जन

SAGAR WATCH
जिले में रबी उपार्जन का कार्य लगातार जारी है। अब तक 44 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय ने बताया जिले में 153 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें लगभग तीन लाख मीट्रिक टन फसल का उपार्जन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों द्वारा निगरानी कराई जा रही है, जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो ।
श्री तंतुवाय ने बताया कि जिले में लगभग 3 लाख मीट्रिक टन उपार्जन हेतु 65,173 किसानों ने पंजीयन कराया है। अब तक 44,269 मीट्रिक टन की खरीदी की गई है, आज 8916 खरीदी की गई। उन्होंने बताया कि परिवहन हेतु 36,324 मीट्रिक टन तैयार है, जिसमें से अब तक 28,692 फसल को परिवहन किया जा चुका है। 1797 मीट्रिक टन का परिवहन आज किया गया।

श्री तंतुवाय ने बताया कि उपार्जन प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। किसानों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसमें किसानों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है।    

तत्काल किया जा रहा है किसानो को फसल विक्रय का भुगतान 

इसी सिलसिले में  कलेक्टर ने बताया कि किसानों को उपार्जन के तत्काल बाद विक्रय की राशि  राशि का भुगतान किया जा रहा है

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक  जिले में गेहूं खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी प्राप्त होने लगा है। अभी तक 558 किसानों को 1.48 करोड़ रुपए उनके खाते में प्राप्त हो गए हैं।  

उपार्जन केन्द्रों के तौल कांटों की जांच 

कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त उपार्जन केंद्रों की तौल कांटों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में नापतौल विभाग के अधिकारी श्री जगदीश गोटिया के द्वारा लगातार जांच की जा रही है।

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंप की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। नापतौल विभाग द्वारा रहली के चांदपुर पेट्रोल पम्प की लोक सेवा गारंटी योजना के तहत आवेदन पर मशीन के इंजीनियर की उपस्थिति में जांच कर सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रहली के विभिन्न उपार्जन केंद्रों के इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटो की भी जांच की गई।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours