Inaugration,Rehli,

Inaugration- अटल सेतु रहली की जीवन रेखा साबित होगा

सागर वॉच/
 लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि नौरादेही अभ्यारण को देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण  बनाकर यहां चीते लाए जाएंगे।  

उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित है और आने वाले बरसों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए दूसरा 5 करोड़  की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है । यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा ।


उन्होंने नौरादेही अभ्यारण के बारे में  कहा कि नौरादेही अभ्यारण को प्रदेश एवं देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण बनाया जाएगा। नौरादेही अभ्यारण में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण में पर्यटको को किसी प्रकार की परेशानी न हो ,इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह ,होटल सहित  अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

सुनार नदी पर तैयार किए गए 23 करोड़ के अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर गोपाल भार्अगव ने कहा कि अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है। रहली को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। साथ ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा एवं 


इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजय खांडे ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का अटल सेतु प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पुल है, जिसको गति पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन हो तो कोई भी कार्य संभव नहीं होता।
  
सुनार नदी पर 2300 लाख से नव निर्मित अटल सेतु एवं 100 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। वही अटल सेतु से मौहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया।

तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन-


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती के अवसर पर रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर निर्मित “अटल सेतु“  मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही  मंत्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ। 

25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को  भी होगा।प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्ष, रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टी. व्ही. शो सारे गा मा पा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों के द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ।

द्वितीय दिवस सोमवार, 26 दिसम्बर को विश्व विख्यात कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा औजपूर्ण,भावपूर्ण एवं नवरस से सराबोर कवि सम्मेलन ,जिसमे वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ,अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज ,हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद,सुमित्रा सरल ,अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर,विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी,कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के 

तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours