Art N Culture,Anugoonj
सागर वॉच/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संभाग मुख्यालय के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज 2022 का आयोजन शनिवार को सायं को महाकवि पद्माकर सभागार में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दर्शकों द्वारा सराहा गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत में देश के विभिन्न राज्यों के नृत्यों की प्रस्तुति ने अदभुत सांस्कृतिक विविधता की छटा बिखेरी।
अनुगुंज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो भोपाल से बदल कर संभागीय मुख्यालयों पर यह अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किया गया यह प्रतिभा निखारने का कार्य करेगा ।
विधायक शैलेंद्र जैन ने अनुगूंज कार्यक्रम को अद्भुत, अकल्पनीय बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से साबित हो गया कि संसाधन के बगैर भी कार्य किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours