sagar news, sagar watch, nagar parishad
सागर वॉच/ कर्रापुर की नवनिर्वाचित नगर परिषद का शपथग्रहण समारोह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद बनने से लाभ होते हैं,ऐसा परिवर्तन शीघ्र ही वहां दिखाई देने लगेगा।
मंत्री ने नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों के शपथ ग्रहण के मंच से घोषणा की है कि कर्रापुर नगर परिषद के अंतर्गत 575 पीएम आवासों का जीआईएस सर्वे कराकर हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत कर खातों में राशि डाल दी जाएगी। प्रत्येक हितग्राही को तीन किश्तों में 2.5 लाख रुपए की राशि भवन निर्माण के लिए मिलेगी।
मंत्री ने कर्रापुर नप की पेयजल की समस्या के स्थाई हल के लिए 26.46 करोड़ रुपए मंजूर किए। नगरपरिषद को विशेष निधि के रूप में दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे और अतिरिक्त खर्चों के लिए प्रतिमाह 20 लाख रु नगरपरिषद कर्रापुर को मिलेंगे। मंत्री ने यहां एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर ट्राली, 5 पेयजल टैंकर, दो चलित शौचालय, 5 कचरा गाड़ी ,एक वेक्यूम इंटीरियर खरीदने के लिए कुल 1.08 करोड़ रु स्वीकृत किए। कर्रापुर में एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र के 153 ग्रामों में समूह नल जल योजना के माध्यम से उल्दन बांध परियोजना से घर घर टोंटी द्वारा पेयजल पहुंचाने की 253 करोड़ की योजना पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के माध्यम से कर्रापुर में पार्क और स्टेडियम बनाए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours