dairy,nagar nigam,

Nagar Nigam MIC Meeting-साल के अंत तक शहर से बाहर होंगीं दूध डेयरियां

सागर वॉच/
शहर से डेयरियों का विस्थापन दिसम्बर 2022 तक रतौना में किया जायेगा। 
इस प्रक्रिया में सूचीबद्ध होने से रह गए पशुपालक अभी भी स्वयं को पंजीबद्ध करा सकते हैं, इसके बाद  पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 20रू. प्रति वर्ग फुट के हिसाब से भूमि दी जाएगी ।

  यह फैसला महापौर संगीता तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न मेयर इन कौसिंल की बैठक में शहर विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के कई निर्णय लिये गया

बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा सिटी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, स्टेडियम के सामने पार्किग व्यवस्था हेतु पार्क को हटाये जाने की स्वी्कृत दी गई  

वेयर हाऊस तिराहे से वैशाली नगर चौराहा तक सी.सी. रोड एवं पेबर ब्लॉक कार्य हेतु ऑनलाईन निविदा में अखिलेश जैन की दर स्वीकृत की गई थी, ठेकेदार को अनुबंध करने हेतु सूचना दी गई। ठेकेदार द्वारा अनुबंध की कार्यवाही नहीं की गई। अतः विभागीय टीप अनुसार ठेकेदार की अमानत राशि राजसात करते हुये टेन्डर प्रक्रिया निरस्त कर पुनः निविदा बुलाये हेतु स्वीकृति की पुष्टि करते हुये, अब जो ठेकेदार टेंडर लेने के बाद काम नहीं करेगे तो ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी।

इसी प्रकार बाजार बैठकी ठेका हेतु ऑनलाईन निविदायें आमंत्रित की गई प्राप्त निविदाओं में उच्चतम ऑफर निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति की पुष्टि करते हुये, बैठक में कौसिंल सदस्यों के सुझाव अनुसार अन्य कई निर्णय लिये गये, जिनमें मुख्यतः एर्म.आइ.सी. सदस्य के सुझाव पर निगम कार्यालय में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध् कराने परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने, सड़को पर जो लोहे की जाली के स्थान पर प्रीकास्ट  चेम्बर लगाने और छोटे-छोटे कार्याे को कराने हेतु दरों के सालाना टेन्डर मंगाने के निर्णय लिया गया। 

एमआईसी सदस्य के प्रस्ताव पर बड़ा बाजार में महाकाल लोक उज्जैन की तर्ज पर कृष्ण लोक बनाया जाये इसमें तय हुआ कि इंजीनियर्स द्वारा इसका प्राकलन तैयार कराया जायेगा और राशि की स्वीकृति के लिये नगरीय प्रशासन मंत्री को यह प्रस्तुत किया जायेगा।

 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours