Folk Festival, Folk Dance,Badhai

Folk Festival- लोकोत्सव में धूम रही  लोक नृत्यों की

सागर / 
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संभावना समग्र विकास समिति सागर द्वारा 12 नवंबर शनिवार की शाम स्थानीय रवींद्र भवन में लोक उत्सव आयोजित किया गया| जिसमें  राजस्थान गुजरात एवं बुंदेलखंड आदि के लोकनृत्यों बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं|   

कार्यक्रम में इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृति का संरक्षण होता है एवं ऐसे कार्यक्रम का आयोजन शहर के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम रजनी दुबे की गणेश वंदना की प्रस्तुति से शुरू हुआ|इसी क्रम में रीतेश चौरसिया, कपिल चौरसिया और उनके दल द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बधाई नृत्य, लखन रजक एवं उनके साथियों ने राजस्थान के घूमर नृत्य, संस्कार रंग गरबा ग्रुप सागर ने गरबा  नृत्य के अलावा इमेज आर्ट ग्रुप सागर के कलाकारों द्वारा राजस्थान का जाना माना नृत्य कालबेलिया प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया|तत्पश्चात मनीष यादव के निर्देशन में उनके दल ने बरेदी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और ऊंचाई पर पहुंचाया | 

प्रस्तुतियों के अंत में जाने-माने कलाकार लीलाधर रैकवार एवं उनके साथियों ने ढिमरयाई नृत्य प्रस्तुत कर एक अलग समां बांध दिया | कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने न सिर्फ नृत्यों की सराहना की बल्कि भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम के अंत में आयोजक संस्था के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विशेष अतिथियों के रूप में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी और अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश शर्मा उपस्थित रहे|अतिथियों का स्वागत संभावना समग्र विकास समिति की अध्यक्ष निधि मिश्रा, सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक रचना तिवारी आदि ने किया | मंच संचालन सतीश साहू द्वारा किया गया | 

कार्यक्रम में श्यामलम के उमाकांत मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश चौबे , डॉ. सुधीर तिवारी,कपिल स्वामी, राहुल चौरसिया, निधि मिश्रा, पवन चौरसिया, रामसिंह ठाकुर, राजीव जाट, दीपक राय, आशीष खटीक, प्रकाश कुशवाहा , प्रेम आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा कार्यक्रम मे उमाकांत मिश्र आर के तिवारी शिवरतन यादव शांतनु आचार्य, विवेक उपाध्याय मुकेश शर्मा
के अलावा बड़ी संख्या में सागर नगर के दर्शक उपस्थित रहे |
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours