Sagar City Link Road, Kathwa pul
सागर वॉच । सिविल लाइन-मकरोनिया मार्ग के चौडीकरण में कठवा पुल महत्वपूर्ण कड़ी रहा है लेकिन इसके निर्माण में जहां एक और सेना की आपत्ति तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम राजघाट की पाइपलाइन की स्थानांतरण बड़ी समस्या थी,किंतु कलेक्टर के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया। उक्त विचार नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया ने सिटी लिंक रोड सिविल लाइन -मकरोनिया मार्ग पर बनने वाले कठवा पुल निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
2 करोड़ 57 लाख 91 हजार की लागत से तैयार होने वाले 14 मीटर कटवा पुल के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर का विकास समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ हम सब का प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 11 रेलवे ब्रिज स्वीकृत और निर्माणाधीन है।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि कटवा पुल निर्माण से विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण के कारण सागर नगर निगम और मकरोनिया नगर पालिका का यातायात सुगम एवं आसान होगा वही दोनों नगर एवं उप नगर आपस में जुड़कर व्यवसाय क्षेत्र बन सकेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के ईई ने पुल निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रभु दयाल, नन्ही लाल अहिरवार, पंकज मखारिया, नरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र पटेल, कपिल कुशवाहा, बलवंत सिंह, पार्षद शिवशंकर यादव कलेक्टर दीपक आर्य ,हरिशंकर जायसवाल,हरिओम केशर वानी, सौरभ केशरवनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours