Punishment-भाजपा ने पचास से ज्यादा कार्यकर्ताओं को किया पार्टी से बाहर
सागर वॉच। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त सागर नगर के तीनों मंडलो के 51 कार्यकर्ता / पदाधिकारियों को को 6 साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है।
यह कार्यवाही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री बीड़ी शर्मा और जिला अध्यक्ष श्री गौरव सीरोठिया के निर्देश पर की गई है।जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने इसकी जानकारी दी। जिला महामंत्री ने बताया कि इसके साथ ही चार कार्यकर्ताओं रामेश्वर यादव शास्त्री वार्ड, सीताराम पंचकोडी पुर्वयाऊ वार्ड, चेतराम अहिरवार संत रविदास वार्ड , राजीव जैन मोती नगर वार्ड को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत निलंबित किया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours