Valentine Day -शिवसेना १४ फ़रवरी मनाएगी मातृ-पितृ दिवस के रूप में

https://hindi.sagarwatch.in/2022/02/valentine-day.html



सागर वॉच/  वेलेनटाईन-डे के नाम पर होने वाली अश्लीलता, फूहडता, को रोकने के लिए शिवसैनिकों ने अभी से रणनीति तय कर ली है। आज शिवसैनिकों की बैठक पहलबान बब्बा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें पुरोहित व आचार्य, पंडित रामचरण शास्त्री, पं. शिवशरण शास्त्रि, पं. शिवम शास्त्रि, पं. अमित कटारे, पं. रम्मू तिवारी एवं वैदिक मंत्रोचारण विधि से दण्ड पूजन कराया। 
वही शिवसैनिकों ने डण्डों में सरसो का तेल पिलाकर अपनी तैयारियों को अंजाम दिया। शहर के पिकनिक स्थल, रेस्टोरेंट, रिसार्ट व धार्मिक स्थलों पर प्रेमी युगलों की नाजायज हरकतों को रोकने के लिए शिवसैनिकों की कमेटी गठित की गई। बैठक में तय हुआ कि 14 फरवरी को शिवसैनिक बैण्ड बाजों, पंडित पुराहितों के साथ रैली के रूप में प्रेमी स्थलों पर पहुंचेगे यदि कोई युगल अश्लील हरकत करते पाया गया तो वैदिक रीति रिवाजों से उसकी शादी कर दी जाएगी। 

वही 14 फरवरी को शिवसैनिक कारगिल दिवस व मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाएगे। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन-डे को पाश्चात्य संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए युवाओं से 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाने की अपील की। जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि 14 फरवरी को शिवसैनिक मुस्तैदी के साथ मकरोनिया से रैली के रूप में भ्रमण करेंगे। 

इस मौके पर जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू, जिला प्रभारी विकास सिंह, रवि गुप्ता, अमन ठाकुर, संदीप रैदास, सचिन जैन, अक्षय गौतम, रानू तिवारी, राजेन्द्र बुन्देला, पवन श्रीवास्तव, मयंक रजक, प्रशांत राजपूत, लखन कुर्मी, अतीश जैन, अरबिंद सूर्यवंशी, रोहन रजक, टक्कू सरकार, मन्नूलाला , धुर्व मिश्रा, सोनू, गजेन्द्र कुर्मी, कोमल सिंह, राजा, सुभाष, रोहन, शिवम रैकवार सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours