News In Short-12 Feb 2022-सायबर अपराधियों से सतर्क रहें पेंशन उपभोक्ता

16 फरवरी को सागर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 12 फरवरी  2022

सायबर अपराधियों से सतर्क रहें पेंशन उपभोक्ता 

↺ सायबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की अपील की है। अपराधी के पास पेंशनधारक का पूरा डाटा , नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी समस्त जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है।

वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है। पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का सीधा नियंत्रण मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।

पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है। पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है। 

शंकर भारती महास्वामी का व्याख्यान कल

शंकर भारती महास्वामी का 
व्याख्यान कल 

↺ भारतवर्ष भ्रमण के दौरान  शंकर भारती महास्वामी महाराज के सागर नगर आगमन पर उनका विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया । आध्यात्मिक यात्रा दल के विश्वविद्यालय आगमन पर विश्वविद्यालय की कुलपति  और कुलसचिव  ने स्वामीजी का परम्परानुसार स्वागत किया ।उनका व्याख्यान  13 फरवरी को प्रातः 10 बजे नवीन योग विज्ञान विभाग परिसर (पतंजलि भवन) में आदि शंकराचार्य द्वारा रचित ‘सौन्दर्यलहरी’ पर स्वामीजी का व्याख्यान होगा।

16 फरवरी को सागर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 

↺ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ  संत रविदास की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने 16 फरवरी को सागर आ रहे हैं इस आयोजन के सिलसिले में जिला कांग्रेस कमेटी शहर की  बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता की गयी। बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों को वार्ड वार जिम्मेदारिया सौपी गई एवं सुनिश्चित किया गया कि कौन कितने साथियो को को सभा स्थल तक लाएगा। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व सांसद सभी समाज एवं वर्गों से कार्यक्रम में  शामिल होने की अपील की। 

समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से 

↺ सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने हेतु संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
सहकारिता विभाग ने बताया कि समितियों के पंजीयन हेतु विभागीय ऑनलाईन पोर्टल  पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं।

पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने हेतु आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। लॉग इन क्रिएट करने हेतु आधार से लिंक मोबाईल नंबर प्रविष्टि कर ओटीपी सत्यापन होगा।

प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड निर्मित करेगा। तत्पश्चात आवेदक का लॉगिन निर्मित हो जायेगा। अंशपूंजी का मूल्य दर्ज करके प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर तदर्थ कमेटी नामांकित कर दस्तावेज अपलोड कर अंशों का मूल्य एवं सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेगा। आधार नंबर से आभासी पहचान बनेगी  और आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा। 

सहकारिता विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जायेगी। पंजीयन पोर्टल पर आवेदन मान्य होने पर पोर्टल से ही पंजीयन प्रमाण-पत्र बन जायेगा  होगा। जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे।


आयुष महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 25 से

↺ आयुष महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग की जारी प्रक्रिया 24 फरवरी तक सीट आवंटन के साथ चलेगी। इसके बाद 25 फरवरी से विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया की जायेगी, जो एक मार्च तक चलेगी। आयुष संचालनालय ने ऑनलाइन काउंसलिंग की समय-सारणी जारी की है। ये काउंसलिंग बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के लिये की जा रही है।

ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त शासकीय, स्वशासी, निजी आयुष महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। काउंसलिंग के संबंध में नियम और निर्देश विभागीय वेबसाइट  और एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours